Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व राज्यपाल मलिक बोले भविष्य में न चुनाव लडूंगा, न ही किसी पार्टी में शामिल होऊंगा; राम मंदिर पर विपक्ष को दे दी ये नसीहत

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 10:42 AM (IST)

    Charkhi Dadri पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के हैं लेकिन भाजपा इस पर गलत तरीके से काम कर रही है। मलिक ने कहा सभी लोगों को अयोध्या जाना चाहिए भले ही उस दिन ना जाकर किसी और दिन जाएं। भाजपा को राम को अपनी झोली में ना डालने दें। आगे कहा वे भविष्य में न चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी में शामिल होंगे।

    Hero Image
    Haryana: पूर्व राज्यपाल मलिक बोले भविष्य में न चुनाव लडूंगा, न ही किसी पार्टी में शामिल होऊंगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के हैं लेकिन भाजपा इस पर गलत तरीके से काम कर रही है। यदि भाजपा सभी को विश्वास में लेकर कार्यक्रम करती तो अच्छा होता। उन्होंने इसे केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस का कार्यक्रम बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को राम को अपनी झोली में ना डालने दें-पूर्व राज्यपाल

    मलिक ने कहा कि सभी लोगों को अयोध्या जरूर जाना चाहिए, भले ही उस दिन ना जाकर किसी और दिन जाएं। भाजपा को राम को अपनी झोली में ना डालने दें। पूर्व राज्यपाल रविवार को दादरी की नई अनाज मंडी में आयोजित यदुवंशी शिक्षा निकेतन के स्थापना दिवस पहुंचे।

    भारत न्याय यात्रा को छोटी कर आगामी चुनावों पर दें ध्यान-सत्यपाल 

    उन्होंने कहा कि वे भविष्य में न चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी में शामिल होंगे। हां, जो पार्टी मोदी को हराएगी वे उसके लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) अच्छा काम कर रहे हैं। वे उनके पास भी आए थे, उन्होंने राहुल को कहा था कि वे भारत न्याय यात्रा(Bharat Jodo Nyay Yatra) को छोटी कर आगामी चुनावों पर ध्यान दें।

    यह भी पढ़ें: Haryana Politics: चुनाव से पहले क्या चौटाला परिवार होगा एक? जजपा को मिला खुले मंच से इनेलो में वापसी का न्योता

    पंजाब से आगामी 13 फरवरी से फिर से किसान आंदोलन होगा शुरू

    एक सवाल के जवाब में कहा कि वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा, यदि आइएनडीआइए गठबंधन के नेता समझदारी के साथ काम करेंगे तो उनका अच्छा भविष्य है। साथ ही उन्होंने ईडी की छापेमारी को शर्मनाक भी बताया। पंजाब से आगामी 13 फरवरी से फिर से किसान आंदोलन शुरू होने जा रहा है और इस बार आरपार का फैसला होगा।

    यह भी पढ़ें: Haryana: युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में चौटाला का भाजपा-जजपा गठबंधन पर बड़ा हमला, बढ़ती बेरोजगारी पर कह दी बड़ी बात