बहल में स्कूल में घुसकर छात्र पर फायरिंग, भागकर बचाई जान
भिवानी के बहल में एक निजी स्कूल में दो बदमाशों ने एक दसवीं के छात्र पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में छात्र बाल-बाल बचा।
जेएनएन, बहल (भिवानी)। गैंगवार के चलते यहां एक निजी स्कूल के 10वीं के एक छात्र पर दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि हमलावरों को देखते ही छात्र परिसर के अंदर भाग खड़ा हुआ, इस दौरान उसे गोली के छर्रे तो लगे लेकिन वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कूल के बाहर खड़ी कार में साथियों संग भाग निकले। बाद में घायल छात्र को हिसार स्थित सपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक सौरभ के परिवार की गांव के दूसरे पक्ष से गैंगवार चल रही है। उसी के चलते ये हमला हुआ।
रोहतक के महम थाना अंतर्गत आने वाले गांव भराण का रहने वाला सौरभ यहां एक निजी स्कूल में 10वीं में पढ़ रहा है। वह पिछले दो साल से स्कूल हॉस्टल में ही रहता है। मंगलवार को उसी पर हमलावरों ने गोलियां दागीं। अपने भाई के दाखिले का हवाला देकर दोनों हमलावरों ने स्कूल में प्रवेश किया। एक अन्य बदमाश गेट पर खड़ा हुआ था। परिसर में दाखिल हुए एक हमलावर युवक ने अपना नाम भिवानी निवासी अमन लिखवाया वहीं दूसरे ने संदीप।
प्रतीक्षालय में उन्होंने कहा कि यहां उनका साथी सौरभ पढ़ता है, उसे बुला दो ताकि वे उससे पढ़ाई व स्कूल के संबंध में अन्य जानकारी ले सकें। इस पर जब सौरभ वहां पहुंचा तो वह उन्हें देखते ही पहचान गया और किसी अनहोनी की आशंका के चलते भाग खड़ा हुआ। सौरभ के भागते ही दोनों बदमाशों ने उस पर 9 एमएम के रिवाल्वर से गोलियां दागीं, लेकिन सौरभ स्कूल के अंदर भागने में कामयाब रहा हालांकि इस दौरान उसे गोलियों के छर्रे भी लगे। इस बीच वारदात को अंजाम दे हमलावर गेट के रास्ते बाहर निकले और वहां खड़ी टेंपरेरी नंबर की कार से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों का हुलिया जाना। फोरेंसिक जांच टीम ने भी वारदात स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मौके पर पहुंचे डीएसपी लोहारु कुलदीप बैनीवाल व थाना प्रभारी विद्यानंद ने घटना के तमाम पहलुओं की जांच के बाद बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।