भिवानी में शराब ठेका पर फायरिंग, एक व्यक्ति के कान को छूकर गई गोली; बाल-बाल बची जिंदगी
भिवानी के मंडाना गांव में शराब ठेके पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। गोली उसके कान को छूकर निकली जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठेका गांव के रिहायशी इलाके में होने से लोगों में नाराजगी है।
जागरण संवाददाता, भिवानी। गांव मंडाना में शराब ठेका पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वारदात में एक व्यक्ति के कान को गोली छूकर गई है। घायल को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में
दाखिल करवाया है। वहीं सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे का है। सदर थाना पुलिस क्षेत्र के गांव मंडाना में मंगलवार शाम को बाइक सवार कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी।
गोली शराब ठेका के पास खड़े एक व्यक्ति के कान को छूकर गोली निकल गई। वहीं घायल को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवायाहै। आरोपित ने शराब ठेका पर बैठे एक कारिंदे पर पर गोली चलाई थी।
जानकारी के अनुसार शराब ठेका रिहायशी एरिया में है। जो कि गांव के एससी चौपाल के पास में है। सदर थाना पुलिस के प्रबंधक उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।