Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 02:11 PM (IST)

    बवानीखेड़ा के रतेरा गांव में शॉर्ट सर्किट से एक मनिहारी की दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दंपती, सरोज और गुलाब, आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन्होंने लोन लेकर दुकान शुरू की थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से उन्हें आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि वे अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें।

    Hero Image

    दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, सामान जलकर राख।

    संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा। रतेरा गांव में शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे घर के अंदर बनी मनिहारी की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में दंपती सरोज और गुलाब का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू में करने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकान और घर में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार गुलाब मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि उनकी पत्नी सरोज की तबीयत अक्सर खराब रहती है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सरोज ने महिला समूह से लोन लिया था और अपनी एक सहेली के नाम से भी लोन लेकर अपने ही घर में महिलाओं का सम्मान, कपड़े और मनिहारी का सामान बेचने के लिए एक छोटी दुकान शुरू की थी।

    यह दुकान घर के तीन कमरों में से एक कमरे में बनाई गई थी। शुक्रवार देर रात अचानक उस कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने मनिहारी की दुकान में रखे कपड़े, कास्मेटिक, प्लास्टिक और रोजमर्रा के सामान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में ज्यादातर सामान ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा माल जल चुका था।

    दंपती की रोज़ी-रोटी पूरी तरह इसी दुकान पर निर्भर थी। अब आगजनी की इस घटना से सरोज और गुलाब के सामने जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार यह परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और लोन लेकर दुकान शुरू की गई थी, जो अब पूरी तरह राख हो चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता के साथ-साथ पुनर्वास की मांग की है, ताकि परिवार को फिर से खड़ा होने में मदद मिल सके।