राष्ट्रीय युवा दिवस पर साइकिल रैली निकाली
जागरण संवाददाता भिवानी हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी पंचकूला के निर्देशानुसार व ि

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी पंचकूला के निर्देशानुसार व सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत के मार्गदर्शन में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वो स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं। इस रैली में भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने भाग लिया। यह साइकिल रैली पवन कुमार जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) के नेतृत्व में सिविल अस्पताल से आरंभ होकर घंटाघर, हांसी गेट, महम गेट, बड़ चौक, पंचायत घर, चिड़ियाघर रोड, भीम स्टेडियम, रेस्ट हाउस, बीटीएम चौक, वैश्य कॉलेज से सिविल अस्पताल भिवानी में सम्पन्न हुई। इस दिवस का शीर्षक युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण से जोड़ना है। डा. रघुबीर शांडिल्य प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस पर एड्स जागरूकता के बारे में बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों को करते रहना चाहिए ताकि लोगों को एड्स के बारे जागरूक किया जा सके। डा. सुमन विश्वकर्मा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस तरह के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर भाग लेने का संदेश दिया व इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए और एचआइवी के बारे में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इस दौरान डा. राजेश, डा. राकेश खटक, डा. प्रवीन, डा. रश्मि, दिनेश कुमार, मंजीत सिंह स्काउट मास्टर वैश्य मॉडल स्कूल, सुरेंद्र स्काउट मास्टर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हालुवास, संदीप कुमार रोवर ग्रुप, सागर सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।