Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जल्द से जल्द फसल पंजीकरण करवाएं किसान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 06:43 PM (IST)

    संवाद सहयोगी बहल मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिन किसानों ने अभी तक खरीफ फसलों का प

    Hero Image
    मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जल्द से जल्द फसल पंजीकरण करवाएं किसान

    संवाद सहयोगी, बहल : मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिन किसानों ने अभी तक खरीफ फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, वे जल्द से जल्द अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। जिन किसानों ने अभी तक उक्त पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, वे किसान जल्द से जल्द अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं, ताकि उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिल सके और फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न आएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप कृषि निदेशक डा. आत्माराम गोदारा ने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल में करवाना अनिवार्य है।

    उन्होंने बताया कि फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य होगा। किसान अपनी फसल का पंजीकरण अपने मोबाइल से ओटीपी लेकर या किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस में उप मंडल कृषि अधिकारी अथवा अपने निकटतम खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते है। इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क किया जा सकता है।