कितलाना टोल पर धरना जारी, विधायक सोमबीर ने कहा-हम दो हमारे दो की नीति पर चल रही केंद्र सरकार
जागरण संवाददाता चरखी दादरी केंद्र सरकार हम दो हमारे दो की नीति पर चल रही है और उ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : केंद्र सरकार हम दो हमारे दो की नीति पर चल रही है और उसे आम आदमी के हितों से कोई सरोकार नहीं है। यह बात दादरी से निर्दलीय विधायक और खाप सांगवान चालीस के प्रधान सोमबीर सांगवान ने शुक्रवार को कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। सांगवान ने कहा कि सरकार में एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह है तो दूसरी ओर अंबानी और अडानी। तीन कृषि कानून भी इन बड़े उद्योगपतियों के फायदे के लिए बनाए गए हैं। इससे किसान अपनी भूमि पर स्वयं श्रमिक बन जाएंगे और मजदूरों पर भी बड़ी मार पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के खिलाफ किसान और मजदूरों की एकजुटता से 255 दिन से चल रहा जन आंदोलन व्यर्थ नहीं जाएगा और सरकार को उनकी मांग पूरी करनी पड़ेगी। 225वें दिन भी धरना रहा जारी
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरने के 225वें दिन खाप सांगवान सचिव नरसिंह डीपीई, खाप श्योराण प्रधान बिजेंद्र बेरला, खाप फौगाट प्रधान धर्मबीर, राज सिंह, प्रताप सिंह, सुभाष यादव, ओमप्रकाश दलाल, कलावती, रतनी देवी, कृष्णा छपार, फूला देवी, निबो डोहकी, कृष्णा गौरीपुर ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने बरसाती जलभराव की समस्या को लेकर भी रोष जताया। उन्होंने कहा कि गांवों में जलभराव से कई बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है। जल्द निजात दिलाई जानी चाहिए। मंच संचालन मजदूर नेता सुखदेव पालवास ने किया। ये रहे मौजूद
इस मौके पर संत केदार नाथ, मा. ताराचंद चरखी, सूरजभान सांगवान, आजाद सिंह अटेला, सुरेंद्र कुब्जानगर, राजू मान, कमल प्रधान, रणधीर घिकाड़ा, रणधीर कुंगड़, राजकुमार हड़ौदी, जगदीश हुई, कप्तान चंदन सिंह, लवली सरपंच, सत्यवान कालुवाला, शमशेर सांगवान, प्रेम सिंह, ईश्वर कोंट, भीम सिंह, पूर्व सरपंच समुंद्र सिंह, सूबेदार सतबीर सिंह भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।