Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhiwani News: फर्जी दस्तावेज से पाई लैब टेक्नीशियन के पद पर नौकरी, सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर मामला दर्ज

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 05:56 PM (IST)

    चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में एक युवक ने फर्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर नेशनल हेल्थ मिशन के तहत लैब टेक्नीशियन की नौकरी हासिल की। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की जांच में दस्तावेज फर्ज़ी पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसमें युवक पर फर्ज़ी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल करके सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

    Hero Image
    अस्पताल में फर्जी दस्तावेजों से लैब टेक्नीशियन की भर्ती, मामला दर्ज (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। दादरी के नागरिक अस्पताल में फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक युवक द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम के तहत लैब टेक्नीशियन भर्ती होने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा की गई जांच के दौरान दस्तावेज फर्जी मिले। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक में तैनात उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने दादरी सिटी थाना पुलिस को डाक के माध्यम से भेजी शिकायत में बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि अजय नामक एक युवक दादरी नागरिक अस्पताल में एनएचएम के तहत लैब टेक्नीशियन के पद पर नियुक्त है और उसकी लैब टेक्नीशियन की डिग्री फर्जी है।

    जांच के दौरान पाया गया कि सिविल सर्जन कार्यालय में लैब टेक्नीशियन एनएचएम के पद पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन में मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी इन लैब टेक्नोलाजी या डिप्लोमा इन लैब टेक्नोलाजी कोर्स की योग्यता रखी गई थी।

    इन भर्तियों के लिए दादरी के उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन दादरी, उपायुक्त के नोमिनी व दो उप सिविल सर्जन दादरी की एक कमेटी नियुक्त की गई थी। जुलाई 2021 में उक्त युवक की लैब टेक्नीशियन एनएचएम के पद पर नियुक्ति हुई थी। उसने लैब टेक्नीशियन का कोर्स अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर स्थित हिमालयन विश्वविद्यालय से वर्ष 2019 में किया था।

    टीम द्वारा जांच करने पर हिमालयन विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार उसके दस्तावेज फर्जी पाए गए। शिकायत में बताया गया कि उक्त युवक ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की और सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाई है। दादरी सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner