शहर के पार्को में सुविधाएं भी 'पार्क'
दीपावली से पहले हुडा सेंट्रल पार्क रंगीन फव्वारे से हो रोशन डीसी अधिकारियों को साथ ले

जागरण संवाददाता, भिवानी: शहर के पार्को की हालत खराब है। हर पार्क में कुछ न कुछ कमी अवश्य मिली। किसी में फव्वारा खराब था तो कहीं अतिक्रमण। कहीं दिवार टूटी मिली तो कहीं झाड़ियां मुंह चिढ़ा रही थीं। हालात यह है कि पार्क में पेयजल का प्रबंध भी उचित नहीं था। यह सब डीसी जब पार्कों के निरीक्षण पर निकले तो उनके सामने आया। शहर के नेहरू पार्क को छोड़ कर किसी भी पार्क में फव्वारा सिस्टम सही नहीं था। दीपावली का त्योहार पास होने और पार्कों की हालात ऐसे ने पर डीसी काफी नाखुश हुए। उन्होंने तुरंत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) और नगर परिषद अधिकारियों को सिस्टम को सुधारने के निर्देश दिए है। साथ ही दीपावली से खुद निरीक्षण कर जांच करने की बात कही।
डीसी जयबीर सिंह आर्य ने शुक्रवार को शहर के टाउन पार्कों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। निरीक्षण के दौरान नेहरू पार्क को छोड़कर किसी भी पार्क में फव्वारा सिस्टम चालू हालत में नहीं मिले। डीसी ने एचएसवीपी अधिकारियों को चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल हुडा सेंट्रल पार्क सहित अन्य पार्कों में भी फव्वारा सिस्टम दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीसी ने सबसे पहले बासिया भवन के सामने से कोर्ट रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर ग्रीन बेल्ट की दीवार टूटी हुई न हो और पेड़ों की सही ढंग से छंटाई हो। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी संजय यादव, जेई आबीद हुसैन, सफाई निरीक्षक विकास कुमार और डीसी के सहायक समीप शिव कुमार शर्मा के अलावा हुडा के अधिकारी भी साथ रहे। बीडी गुप्ता पार्क में रास्ता सही होगा
निरीक्षण के दौरान बीडी गुप्ता मेमोरियल पार्क में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली। उपायुक्त ने यहां पर नियमित रूप से सफाई करने व फव्वारा सिस्टम ठीक कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने यहां पर समुचित पानी के लिए ट्यूबवेल लगाने को कहा। चौ. बंसीलाल मेमोरियल पार्क में सबमर्सिबल मोटर नहीं
निरीक्षण के दौरान चौ. बंसीलाल मेमोरियल पार्क में मौजूद नागरिकों ने उपायुक्त को बताया कि यहां पर सबमर्सिबल की मोटर काफी समय से खराब है, जिसकी वजह से यहां पर पानी की दिक्कत बनी है। इसके बाद वह रोहतक रोड पर स्थित बाबू रामभजन अग्रवाल मेमोरियल पार्क पहुंचे। पार्क की हालत खराब थी। एक तरफ पार्क की दीवार टूटी और जर्जर हालत में मिली। ठा. बीर सिंह मैमोरियल पार्क के बाहर सफाई व्यवस्था मिली ठप
डीसी एचएसवीपी और नप अधिकारियों के साथ पुराना बस स्टैंड के पीछे ठा. बीर सिंह मेमोरियल पार्क में पहुंचे। यहां पार्क के बाहर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली। इस पर उपायुक्त ने नप अधिकारियों को निर्देश दिए के पार्क के अंदर और बाहर दोनों तरफ सफाई सही ढंग से हो। क्राउन प्लाजा मार्केट में रखेंगे चार डस्टबिन
निरीक्षण के दौरान डीसी क्राउन प्लाजा मार्केट में भी पहुंचे। यहां पर मार्केट प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को बताया कि यहां पर सफाई व्यवस्था सही ढंग से नहीं हो रही है। इसके साथ ही यहां पर डस्टबिन नहीं रखे हुए हैं। डीसी ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर चार डस्टबिन रखें जाएं और नियमित रूप से सफाई हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।