कामवाली के रूप में एंट्री, लड्डू में नशीला पदार्थ खिला बनाई अश्लील वीडियो; महिला ने बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाया
भिवानी के लोहारू में एक 82 वर्षीय व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर 40 लाख रुपये लूटने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला अमीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

महेश श्योराण, लोहारू (भिवानी)। लोहारू शहर के एक 82 साल के व्यक्ति को हनीट्रैप का शिकार बनाकर 40 लाख रुपये लूट की योजना बनाने वाली मेवात की महिला अमीना को जिला जेल भिवानी भेज दिया गया है। साजिश में शामिल एक युवक की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जबकि चार युवक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।
साजिश में शामिल युवक की गिरफ्तारी के बाद ही आरोपितों से नकदी की बरामदगी की जा सकेगी। बताया जाता है कि आरोपितों ने साजिश के तहत पूरे घर की रेकी कई दिनों तक की थी और उक्त महिला को गिरोह में शामिल किया।
उसे कामवाली का नाम देते हुए घर के सदस्य बाहर होने पर ही उसे जबरदस्ती घर में घुसा दिया था और लड्डू के प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर बुजुर्ग की वीडियो तक बना ली थी। जिस मोबाइल में विडियो बनाई गई थी उसे पुलिस ने डाटा सहित बरामद कर लिया है।
इस घटना की जानकारी बुजुर्ग ने अपने पुत्र को दी और इसकी शिकायत एसपी से की गई थी। पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया। हनीट्रैप में फंसाने वाले कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के गांव के परिवार के लोग मिले हैं।
पुलिस ने इस केस में चार लड़कों और एक महिला को गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया था। महिला का तीन दिन का रिमांड पूरा होने पर शनिवार को उसे लोहारू की अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। अन्य आरोपितों का पुलिस रिमांड लिया है। उन्हें सोमवार को एसडीजेएम लोहारू की अदालत में पेश किया जाएगा।
दोनों घुटनों का हो चुका ऑपरेशन
82 साल के बुजुर्ग के पुत्र ने बताया कि उनके पिता के दोनों पैरों के घुटनों का आपरेशन हो चुका है और वे चल भी नहीं सकते और वे साइटिका बीमार के मरीज हैं। जांच अधिकारी एसआइ प्रवीण सैनी ने बताया कि इस मामले में आरोपित महिला को जिला जेल भेज दिया है तथा उससे मोबाइल की बरामदगी हुई है।
मौजूदा केस में अभी एक मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अन्य चार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।