Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र पर जज्बा भारी: बुजुर्ग डबास दंपती ने मास्टर एथलेटिक्स में जीते पांच मेडल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2022 12:45 AM (IST)

    जागरण संवाददाता चरखी दादरी उम्र चाहे कुछ भी हो यदि इंसान में हौसला और जुनून हो तो वह ...और पढ़ें

    Hero Image
    उम्र पर जज्बा भारी: बुजुर्ग डबास दंपती ने मास्टर एथलेटिक्स में जीते पांच मेडल

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उम्र चाहे कुछ भी हो, यदि इंसान में हौसला और जुनून हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। यह साबित कर दिखाया है दादरी निवासी 73 वर्षीय सुरेंद्र सिंह डबास तथा उनकी पत्नी 70 वर्षीय संतरा देवी ने। बुजुर्ग दंपती ने हाल ही में तमिलनाडू के चेन्नई में आयोजित नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण सहित पांच पदक जीतकर क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। दादरी के वार्ड 16 निवासी सुरेंद्र सिंह डबास ने नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पोल वाल्टिग गेम में 1.90 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं उन्होंने बाधा दौड़ में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी चैंपियनशिप में भाग लेते हुए उनकी पत्नी संतरा देवी ने 80 तथा 200 मीटर लंबी बाधा दौड़ में अव्वल रहते हुए दो स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। इसके अलावा ट्रिपल जंप में उन्होंने रजत पदक जीता। दोनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 70 प्लस आयुवर्ग के तहत भाग लिया था। सुरेंद्र सिंह डबास व संतरा देवी की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-दूसरे का बढ़ाते हैं हौसला

    खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह डबास व संतरा देवी ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे का हौंसला बढ़ाते हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त दंपती इससे पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। संतरा देवी वर्ष 2009 में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुई थी। वे 2007 से लगातार 80 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीत रही हैं।