भिवानी में नशे में धुत्त होकर चला रहा था मेडिकल दवाइयों से लदी कैंटर, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार
लोहारू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शराब के नशे में धुत एक कैंटर चालक को गिरफ्तार कर संभावित हादसे को टाल दिया। चालक लापरवाही से मेडिकल दवाइयों से भरी गाड़ी चला रहा था जिससे राहगीरों में भय का माहौल था। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रोका और जांच में नशे की पुष्टि होने पर कार्रवाई की।

संवाद सहयोगी, लोहारू (भिवानी)। लोहारू थाना पुलिस ने समय रहते बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संभावित हादसे को टाल दिया है। लोहारू क्षेत्र में एक कैंटर चालक शराब के नशे में धुत होकर मेडिकल की दवाइयों से भरी गाड़ी को लापरवाही से चला रहा था, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हादसा होने से बचा लिया है। चालक की लापरवाही के चलते सड़क पर पैदल चल रहे राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को हर पल किसी बड़े हादसे का भय सता रहा था।
सूचना मिलने पर लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने तुरंत पुलिस दल-बल के साथ हरकत में आते हुए कैंटर का पीछा किया। पुलिस ने वाहन को सोंहासड़ा के समीप सतनाली रोड पर बने रेलवे अंडरपास के पास रोक लिया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था।
मौके पर ही पुलिस ने गाड़ी को साइड में लगवाकर पूरी तरह से चेकिंग की। जांच में पाया गया कि कैंटर में बड़ी मात्रा में मेडिकल की दवाइयां भरी हुई थी। पुलिस ने लोडिंग व बिल्टी की भी पड़ताल की तथा संबंधित ड्रग कंट्रोल विभाग से संपर्क कर विचार-विमर्श किया।
इसके बाद गाड़ी को पूरी तरह खाली कर दवाइयों के बॉक्स को उतारकर उनकी गहन जांच की गई। छानबीन के बाद सभी दवाइयों को पुनः वाहन में रखवाकर गाड़ी को सुरक्षित कर दिया गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान चालक के खिलाफ ड्रंक ड्राइविंग का चालान काटा गया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
इसके साथ ही गाड़ी मालिक से संपर्क कर नया चालक भेजने को कहा गया। बाद में दूसरे ड्राइवर के साथ मेडिकल दवाइयों से भरी गाड़ी को उसके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया ताकि सप्लाई में कोई बाधा न आए।
एसएचओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना बेहद खतरनाक है। इससे न केवल चालक की जान खतरे में पड़ती है बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जिंदगी भी दांव पर लग जाती है।
उन्होंने कहा कि पुलिस समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से जागरूक रहने और यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।