Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के चरखी दादरी में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, दिव्यांग की जलकर मौत

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 12:32 PM (IST)

    चरखी दादरी के विश्वकर्मा कॉलोनी में एक दिव्यांग व्यक्ति की आग में जलने से मौत हो गई। प्रहलाद जांगड़ा (50) नामक व्यक्ति घर पर अकेला था जब शॉर्ट-सर्किट ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिव्यांग की जलकर मौत (File Photo)


    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। शहर के वार्ड-21 स्थित विश्वकर्मा कालोनी में एक दिव्यांग व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय दिव्यांग प्रहलाद जांगड़ा (50) घर पर अकेला था। हादसे का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन दिव्यांग को नहीं बचा सके। बाद में डायल 112 पर काल कर घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद ईआरवी व सिटी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    शव का दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रहलाद दिव्यांग था और वह चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण चारपाई पर ही रहता था। मंगलवार को परिवार के सदस्य काम से बाहर गए थे।

    सुबह करीब सवा 11 बजे पड़ोस के लोगों ने मकान से धुंआ निकलता देखा तो वे मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक चारपाई और उस पर डला गद्दा आग पकड़ चुके थे जिससे प्रहलाद झुलस गया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर तो काबू पा लिया लेकिन उसी दौरान प्रहलाद की सांसें भी थम गईं। सिटी थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग का कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है।