देवराला की आरती ने जीती 400 मीटर दौड़
कैरू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में महिला एवं बाल विभाग द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। 400 मीटर दौड़ में देवराला की आरती प ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, तोशाम: कैरू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीडीपीओ विभूति ने कहा है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश का विकास महिलाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है। स्कूल प्राचार्य मदनलाल तंवर ने कहा कि शिक्षा और बदलते ²ष्टिकोण की वजह से नारी आज एक शक्ति के रूप में उभर रही है। नारी आज के बदलते परिवेश में जिस तरह पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है, वह समाज के लिए एक गर्व और सराहना की बात है।
300 मीटर दौड़ में नेहा प्रथम
खंड स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता में चार सौ मीटर दौड़ में देवराला से आरती प्रथम, कैरू से कनक दूसरे व इंदीवाली से ज्योति तीसरे स्थान पर रही। तीन सौ मीटर दौड़ में ढाबढाणी से नेहा प्रथम, कैरू से निर्मला दूसरे व इंदीवाली से सीमा तीसरे स्थान पर, सौ मीटर दौड़ में जुई कलां से प्रमिला प्रथम, इंदीवाली से सिलोचना दूसरे व जूई खुर्द से पिकी तीसरे स्थान पर रही। मटका दौड़ में बाबरवास से सुशीला ने पहला, झूंडावास से कृष्णा ने दूसरा व लाड़ियांवाली से मुन्नी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आलू-चम्मच दौड़ में चंदावास से अनिता प्रथम, चंदावास से रेणू दूसरे व ढाब ढाणी से राजबाला तीसरे स्थान पर रही। साइकिल दौड़ में मनसरवास से किरण प्रथम, झूंडावास से रीतू दूसरे व झूंडावास से स्वीटी तीसरे स्थान पर रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।