शिक्षा के बिना किसी भी राष्ट्र का विकास संभव नहीं: धर्मबीर सिंह सांसद
जागरण संवाददाता भिवानी शिक्षा के बिना किसी भी राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। यह विचार स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भिवानी : शिक्षा के बिना किसी भी राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। यह विचार सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत गांव हालुवास में पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय एवं वाचनालय स्थापित करने का जो कदम उठाया गया है वह बहुत सराहनीय कदम है। विश्वविद्यालय को इस क्षेत्र के अन्य गांव में भी पुस्तकालय एवं वाचनालय स्थापित करने चाहिए और वहां पर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना चाहिए। विश्वविद्यालय को चाहिए विद्यार्थियों को यूपीएससी सहित बड़े पदों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण देने को प्राथमिकता दें। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से भारत विश्व में प्रमुख शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगा और इसके भविष्य में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय कि प्राथमिकता है कि इस क्षेत्र में स्थानीय एवं सामाजिक समस्याओं का हल शिक्षा के माध्यम से निकाला जा सके। अनुसंधान मानव कल्याण के लिए किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय ने आस पास के पांच गांव गोद लिए हैं। जिनमें पुस्तकालय वाचनालय स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से हालुवास गांव का यह पहला पुस्तकालय वाचनालय है जोकि ग्रामीणों,पंचायत एवं विश्वविद्यालय के सहयोग से स्थापित किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने गठन अपने गठन के मात्र कुछ ही वर्षों में शिक्षा एवं खेलों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रो.आरके मित्तल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा बीफार्मा,एमफार्मा,पत्रकारिता एवं जनसंचार,एमएसडब्ल्यू ,कई विषयों में एमएससी सहित अनेक महत्वपूर्ण कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को रोजगारपरक, गुणवत्तापूर्ण संस्कारी शिक्षा प्रदान की जा रही है। पुस्तकालय एवं वाचनालय को स्थापित करवाने, पुस्तकें एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने में पुस्तकालय की प्रभारी डीन प्रबंधन डा. सुनिता भरतवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम में मंच का संचालन उन्नत भारत अभियान के नोडल अधिकारी डा. वेद प्रकाश कुमार ने किया। ग्राम पंचायत हालुवास द्वारा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरके मित्तल, कुलसचिव डा. जितेंद्र भारद्वाज, नोडल अधिकारी डा. वेद प्रकाश कुमार सहित अनेक सरपंचों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विश्वविद्यालय कर्मचारियों को मां सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा. धीरेंद्र मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद रामकिशन हलवासिया सरपंच हरीश पंडित हरीश शर्मा सतनारण, डा. जितेंद्र कुमार डा. प्रियंका वेद डा. राकेश वर्मा, निजी सचिव रवि मदान,पुस्तकालय अधिकारी मनीष गुप्ता,सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी ऋषि शर्मा सुनील मनीष,कुलदीप, विष्णु,अनूप ,संजय आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।