Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादरी शहर होगा प्रदूषण मुक्त, पेयजल, सीवरेज व्यवस्था होगी सुदृढ़

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2020 07:58 AM (IST)

    सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की सही जानकारी होने पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    दादरी शहर होगा प्रदूषण मुक्त, पेयजल, सीवरेज व्यवस्था होगी सुदृढ़

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की सही जानकारी होने पर ही जरूरतमंद व्यक्ति को उसका लाभ मिलेगा। इसलिए सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर उन्हें योजनाओं का सही लाभ दिया जाएगा। ये बात दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ने कहा कि दादरी नया जिला है। इसलिए दादरी में शुरू होने वाली नई योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिससे जिले का सही ढांचा तैयार हो सके। वर्तमान सरकार द्वारा जिले के विकास के लिए की गई घोषणाओं को जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके विभागों में लंबित पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिले से संबंधित सीएम विडो पर आने वाली शिकायतों का समय पर निवारण किया जाएगा। अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि दादरी जिले के लिगानुपात में सुधार के लिए विशेष योजना बनाकर सख्ती से काम किया जाएगा। जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भी लोगों को और अधिक जागरुक किया जाएगा। ताकि बदलते मौसम में लोग इस महामारी से बच सकें।

    उपायुक्त ने कहा कि लोगों का भी यह कर्तव्य बनता है कि वे त्योहारों के सीजन में बाजारों में भीड़ न करें तथा अपने परिवार को भी इस महामारी से बचाकर रखें। उपायुक्त ने कहा कि जिले में बाजरे की खरीद शांतिपूर्ण चल रही है तथा खरीद केंद्रों पर अब प्रतिदिन 100 किसानों का बाजरा खरीदा जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों की फसल का पैसा समय पर उनके खाते में आए। शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें नागरिक

    उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि जिले में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए भी प्रशासन द्वारा भरपूर प्रयास किए जाएंगे। नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर रोज दादरी शहर से निकलने वाले कूड़े को आग न लगाकर उसे निर्धारित स्थान पर ही डालें। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नागरिकों का भी सहयोग जरूरी है। इसलिए प्रत्येक नागरिक का भी यह कर्तव्य बनता है कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ रखें। हर रोज घर, दुकान से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग कूड़ेदान में डालें। पेयजल, सीवरेज व्यवस्था होगी सु²ढ़

    पत्रकारवार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि जिले में पेयजल व सड़कों की व्यवस्था में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज व्यवस्था को भी जल्द ही सु²ढ़ बनाया जाएगा। उपायुक्त जोगपाल ने कहा कि ओवरलोडिग पर नकेल कसने के लिए सरकार भी प्रयासरत है। जिले में ओवरलोडिग के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।