Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर अखाड़ा में हुई आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के लिए सीबीएलयू के खिलाडिय़ों ने ट्रायल में दिखाया दम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 08:55 PM (IST)

    जागरण संवाददता भिवानी तिगड़ाना मोड स्थित अजमेर पहलवान अखाड़ा में आल इंडिया यूनिवर्सिटी खे ...और पढ़ें

    Hero Image
    अजमेर अखाड़ा में हुई आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के लिए सीबीएलयू के खिलाडिय़ों ने ट्रायल में दिखाया दम

    जागरण संवाददता, भिवानी : तिगड़ाना मोड स्थित अजमेर पहलवान अखाड़ा में आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के लिए चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की टीम की ट्रायल में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। बतौर मुख्यअतिथि बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला पहुंचे तथा उन्होंने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर अखाड़ा के पहलवानों द्वारा बिजली मंत्री को गदा, शाल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। बिजली मंत्री ने अपने निजी कोष से अजमेर पहलवान अखाड़ा के लिए पांच लाख रुपये की अनुदान राशि भी भेंट की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों में अपनी भागदारी दिखाएं। पहलवान अजमेर ने कहा चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर डा. सुरेश मलिक एवं कुलपति प्रो. आरके मित्तल के मार्गदर्शन में सात से दस मार्च तक प्रेमनगर स्थित सीबीएलयू कैंपस में लड़कों की आल इंडिया यूनिवर्सिटी की तथा 14 से 16 मार्च तक बीआरसीएम बहल कालेज में लड़कियों की आल इंडिया यूनिवर्सिटी की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। प्रतियोगिता परिणामों के बारे में अजमेर पहलवान ने बताया कि 55 किलो में योगेश, 60 किलो में योगेश, 63 किलो में पवन, 67 किलो में अंकेश, 72 किलो में मनीष सिंह, 77 किलो में मनजीत, 82 किलो में सुनील, 87 किलो में रोहित, 97 किलो में मोहित व 130 किलो में अशोक का चयन हुआ। वही 57 किलो भार वर्ग में सतीश, 61 किलो में प्रवेश, 65 किलो में संदीप, 70 किलो में मनोज, 74 किलो में अतुल, 79 किलो में गजेंद्र, 86 किलो में मनीष, 92 किलो में दीपक, 97 किलो में कृष्ण व 125 किलो में मोहित का चयन हुआ। इस अवसर पर बृजभान, भूपेंद्र, सुरेश कुमार मलिक, श्याम सुंदर, सुरेंद्र, सुखदेव, योगेश कुमार कुश्ती कोच, अनिल कुमार कुश्ती कोच, अमरपाल सिंह कुश्ती कोच, हेमंत कुश्ती कोच, नरेंद्र लोहानी, बुल्ला लोहानी, रामकेश, रामबीर दलाल, संदीप, कुलदीप, सोनू मैनेजर, नरेंद, जगबीर डीएसपी, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें