Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात कमरे में रो रहा था तो उठाकर ले गई बिल्ली, फिर जो हुआ उसने हैरत में डाला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Sep 2018 07:50 AM (IST)

    हरियाणा के भिवानी में एक घर में एक माह का नवजात रो रहा था। तभी वहां एक बिल्‍ली आई और बच्‍चे को उठाकर पडा़ेस के एक बंद मकान में ले गई। बिल्‍ली बच्‍चे क ...और पढ़ें

    Hero Image
    नवजात कमरे में रो रहा था तो उठाकर ले गई बिल्ली, फिर जो हुआ उसने हैरत में डाला

    जेएनएन, भिवानी। एक नवजात शिशु को बिल्ली उठाकर बंद पड़े मकान में ले गई। लेकिन उसने बच्चे को कोई चोट नहीं पहुंचाई। उसने बंद मकान में बच्चे को रखा। वह रो रहा था। बच्चे के चाचा की नजर शिशु और उसके पास बैठी बिल्ली पर पड़ी तो वह तीसरी मंजिल से कूद गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चा सकुशल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर रूप से घायल चाचा को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

    घटना बृहस्पतिवार को शहर के हालू बाजार सुनारों वाली गली की है। बच्चे के पितामह संतोष ने बताया कि उसके लड़के नवीन कुमार को एक माह पहले ही बेटा हुआ है। उसका नाम नितेष रखा गया है। उसकी मां बाथरूम में गई थी। नितेष सुबह करीब छह बजे बिस्तर पर अकेला था। मां को पास न देख कर बच्‍चा राे रहा था।

    बच्‍चे को अकेले रोता देख एक बिल्ली उसको उठाकर पड़ोस के ही एक बंद पड़े मकान के अंदर ले गई। उसकी तलाश शुरू हई तो बच्चे के चाचा 26 वर्षीय हेमंत को बंद मकान के अंदर बिल्ली शिशु के साथ बैठी हुई दिखाई दी। बच्चा रो रहा था। यह देख हेमंत ने तीसरी मंजिल की छत से नीचे बंद मकान में छलांग लगा दी।

    काफी ऊंचाई से कूदने की वजह से उसके हेमंत की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। शिशु को परिजन बंद मकान से सुरक्षित लेकर आए। उसको खरोंच तक नहीं अाई थी। हेमंत को सामान्य अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए।