धरना कमेटी 18 व 19 मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से करेगी मुलाकात
जागरण संवाददाता भिवानी गांव प्रेमनगर में धरने को 76 दिन हो गए हैं। गांव के ग्रामीण व आस-प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भिवानी : गांव प्रेमनगर में धरने को 76 दिन हो गए हैं। गांव के ग्रामीण व आस-पास के ग्रामीणों के सहयोग से मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। धरने का समर्थन करने एवं आंदोलन में सहयोग देने के लिए स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा के पौत्र रत्न कुमार शास्त्री पहुंचे। धरने को एडवोकेट ब्रह्मानंद, हवासिंह घुसकानी ने भी अपना समर्थन दिया। धरना कमेटी के सदस्य 18 और 19 मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
रत्न कुमार शास्त्री ने कहा कि यह आंदोलन जनहित व मानवहित के कल्याणकारी काम के लिए सही व जायज है। शास्त्री ने कहा कि जिस गांव ने मानव हित के लिए 131 एकड़ पंचायती भूमि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय तथा 37 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए दी है। ऐसे दानी गांव बिरले होते हैं। सरकार को ऐसे दानी गांव का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपना समर्थन देते हुए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रेमनगर में पूरा करवाने के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करने का विश्वास भी दिलाया। धरना कमेटी सदस्यों ने बताया कि 18 व 19 मार्च को हरियाणा सरकार की ओर से वार्ता के लिए समय निर्धारित हुआ है। इस वार्ता में मेडिकल कालेज का निर्माण गांव प्रेमनगर की ओर से दी गई जमीन पर करवाने व सीबीएलयू में नौकरियों व शैक्षणिक सीटों में गांव प्रेमनगर, हल्का बवानीखेड़ा क्षेत्र के लिए आरक्षण देने की मांग पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। धरना कमेटी ने मेडिकल कालेज का नाम महान स्वत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा के नाम रखने की मांग भी की। धरने का संचालन विरेंद्र किरोड़ी मित्ताथल ने किया। गांव मंढाणा से डीपीई सतबीर, तिगड़ाना से अनिल परमार, गांव जाटु लुहारी से प्रो. करतार सिंह, गांव पुर से विजय प्रधान, गांव धनाना से राज सिंह, कुलदीप सिंह, गांव जताई से राज सिंह, गांव घुसकानी से सत्यपाल ने अपना समर्थन दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।