Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परचून की दुकान का शटर उखाड़ चोरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Nov 2017 03:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, भिवानी: दादरी गेट के समीप स्थित किरयाना की दुकान का शटर उखाड़ कर च

    परचून की दुकान का शटर उखाड़ चोरी

    जागरण संवाददाता, भिवानी: दादरी गेट के समीप स्थित किरयाना की दुकान का शटर उखाड़ कर चोर हजारों की नकदी और सामान ले उड़े। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया। चोरी की इस वारदात का पता दुकान मालिक को बृहस्पतिवार सुबह चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार प्रवीण ने बताया कि बक्षी किरयाना स्टोर के नाम से उसकी दुकान है। बुधवार रात करीब 10 बजे दुकान बढ़ाकर घर गया था। सुबह उसके पास पड़ोस के व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि उनकी दुकान का शटर खुला पड़ा है। जब वह दुकान पर पहुंचा और उसने अंदर देखा तो दुकान का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। दुकान मालिक प्रवीन ने बताया कि दुकान के गल्ले में रखे करीब 8-10 हजार रुपये के अलावा 15 से 20 हजार नोटों की माला भी ले गए। इस तरह चोरों ने 30 हजार रुपये के लगभग नकदी व हजारों का सामान चुरा लिया। पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना भी किया है। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।