Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEH Board: सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कॉलरशिप की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की ये है अंतिम तारीख

    प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना सेंट्रल सेक्टर स्कीम आफ स्कोलरशीप फोर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया एक अक्टूबर से आरम्भ हो चुकी है। इस स्कीम के लिए फ्रेश छात्रवृति के पात्र छात्र/छात्राओं की मेरिट कट ऑफ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा रिन्यूवल के पात्र छात्र/छात्राएं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं।

    By Shiv KumarEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 07:50 PM (IST)
    Hero Image
    सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम स्कॉलरशिप की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू। फोटो जागरण

    जागरण संवादाता, भिवानी। BSEH Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट (Central Sector Scheme of Scholarship for College and University Students) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन-पत्र (online application form) भरने की प्रक्रिया एक अक्टूबर से आरम्भ हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्कीम के लिए फ्रेश छात्रवृत्ति (fresh scholarship) के पात्र छात्र/छात्राओं की मेरिट कट ऑफ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है तथा रिन्यूअल के पात्र छात्र/छात्राएं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: किसानों के साथ पंजीकरण के नाम पर बड़ा घोटाला, 'फर्जी किसान पोर्टल' बना कर रहे ये काम

    इस संबंध में सभी गाइडलाइंस नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (www.scholarships.gov.in) पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए पात्र छात्र/छात्राएं प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रिन्यूअल के लिए 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं।

    सभी महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों/संस्थानों को भी निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने स्तर पर छात्र/छात्राओं को आवेदन करने के लिए सूचित करते हुए ऐसे आवेदनों का शीघ्र-अतिशीघ्र ऑनलाइन सत्यापन करें ताकि समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा सके।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: फेस्टिवल सीजन से पहले इन 67 कालोनियों को सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा, मिलेंगी ये मूलभूत सुविधाएं