Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्त का किसी भी फैक्ट्री में निर्माण नहीं किया जा सकता : डिमरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 07:56 AM (IST)

    जागरण संवाददाता भिवानी स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एडीआर स ...और पढ़ें

    Hero Image
    रक्त का किसी भी फैक्ट्री में निर्माण नहीं किया जा सकता : डिमरी

    जागरण संवाददाता, भिवानी : स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एडीआर सेंटर में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में पैनल अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वालंटियर्स ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिखा ने बैज लगाए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डिमरी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर एडीआर सेंटर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें पैनल अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वालंटियर ने रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति के लिए रक्तदान जीवनदायी होता है। उन्होंने कहा कि रक्त का किसी भी फैक्ट्री में निर्माण नही किया जा सकता, इसलिए रक्त की कोई कीमत नहीं है। रक्तदान करना मानवता का प्रतीक है, जो लोगों को जाति, पंथ, धर्म अलग होने के बावजूद भी एकजुट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिखा ने बताया कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नही है। रक्तदान करने के बाद शरीर में जो नए ब्लड सेल्स बनते हैं, उनमें किसी भी बीमारी से लड़ने की अपेक्षाकृत अधिक ताकत होती है। कोरोना काल के शुरूआती दिनों मे दो पैरा लीगल वोलियंटर राजेश बिष्ट और वीरेंद्र सिंह ने फ्रीडम ब्लड बैंक में जाकर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड डोनेट किया था। इस अवसर पर सहायक कमलजीत सिंह, डा. मोनिका सांगवान, रेडक्रॉस सचिव मनोरंजन शर्मा, संजय कामरा, रक्तवीर राजेश डुडेजा, मनीष वर्मा, जय भगवान, अधिवक्ता नवीन प्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह, समेंद्र सिंह, सुमित जांगड़ा, कुलवीर, मोना, उषा, पीएलवी यशवीर सिंह, राजेश बिष्ट, अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, प्रीतम, सुमित सैनी, सुमन आदि मौजूद थे।