Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: HTET बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन प्रक्रिया में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका, नोट कर लें ये तारीख

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 27 Dec 2023 02:52 PM (IST)

    HTET Biometric Verification Update हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 का परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है। बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन प्रक्रिया में कुछ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 1014 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी द्वारा पहचान पत्र तथा मूल प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा।

    Hero Image
    Haryana Board News: 1 से 7 जनवरी तक एचटेट के अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 का परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है।

    1014 अभ्यर्थियों को अंतिम मौका

     बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन प्रक्रिया में कुछ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 1014 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है।

    इस तीसरे अवसर में भी अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों द्वारा बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन के लिए अनुरोध किये जाने पर निर्धारित शुल्क देना होगा।

    यह भी पढ़ें: देसा में देस हरियाणा, जीत दूध दही का खाना! दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर क्यों किया ऐसा पोस्ट?

    एचटेट लेवल-2 परीक्षा सेट-ए के प्रश्न संख्या 77, सेट-बीके प्रश्न संख्या 61, सेट-सी के प्रश्न संख्या 73 व सेट-डी के प्रश्न संख्या 63 के 1308 ऐसे अभ्यर्थी जिनका परिणाम आरएलवी (रिजल्ट लेट ड्यू टू वेरिफिकेशन) घोषित किया है।

    अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड

    उनके द्वारा भी बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन करवाई जानी है। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी द्वारा पहचान पत्र तथा मूल प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हरियाणा: कुश्ती के अखाड़े में राहुल गांधी, बाजरे की रोटी और साग खाया; बजरंग पूनिया से की मुलाकात