भिवानी में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत
भिवानी में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दुखद मौत हो गई। 22 वर्षीय विकास रात को घर जा रहा था, तभी एक नीलगाय बुलेरो से टकरा गई, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, भिवानी। सिवानी में सोमवार रात को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान के बाद जिला नागरिक अस्पताल में मंगलवार दोपहर में शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मामला सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे का है।
जानकारी के अनुसार सिवानी निवासी 22 वर्षीय विकास सोमवार रात को अपनी बाइक पर घर जा रहा था। अचानक ही खेतों से नीलगाय दौड़ती हुई आई और सामने चल रही बुलेरो गाड़ी से टकरा गई। हादसे में विकास की बाइक का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में बाइक सवार विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिवानी थाना पुलिस से जांच अधिकारी इकबाल ने बताया कि मृतक के स्वजन के बयान दर्ज किए है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।