Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी में वीएलडीए और बीएलईओ एसोसिएशन ने बनाई नई जिला कार्यकारिणी, प्रवेश को सौंपी प्रेस सचिव की जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:38 PM (IST)

    भिवानी में वीएलडीए बीएलईओ एसोसिएशन हरियाणा की जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक बैठक हुई जिसमें राज्य महासचिव निर्मल श्योराण शामिल हुए। तोशाम बीएलईओ दिलबाग बुढेड़ा की अध्यक्षता में परमानंद को जिला प्रधान और जयवीर खींची को जिला सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त भिवानी तोशाम लोहारू और सिवानी उपमंडलों की कार्यकारिणी भी गठित की गई और नवनियुक्त पदाधिकारियों ने निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली।

    Hero Image
    वीएलडीए बीएलईओ की जिला कार्यकारिणी का किया गठन

    जागरण संवाददाता, भिवानी। वीएलडीए बीएलईओ एसोसिएशन हरियाणा कि जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया। इसमें मुख्य रूप से राज्य महासचिव निर्मल श्योराण ने शिकरत की। बैठक की अध्यक्षता तोशाम बीएलईओ दिलबाग बुढेड़ा ने की। संचालन मनोज यादव ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विचार विमर्श करके सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें परमानंद उर्फ नंदी पहलवान को जिला प्रधान, जयवीर खींची को जिला सचिव, शुभमराव को उपप्रधान, नवीन कुमार को उपसचिव, दीपक छाछिया को कोषाध्यक्ष प्रवेश को प्रेस सचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गई।

    इसके साथ-साथ भिवानी, तोशाम, लोहारू व सिवानी उपमंडल की कार्यकारिणी का भी गठन किया। इसमें हर्ष सिवान को भिवानी उपमंडल प्रधान व अशोक को सचिव, अशोक रिवासा को तोशाम उपमंडल प्रधान व सोनू सभवाल को सचिव, लक्की सोहासड़ा को लोहारू उपमंडल प्रधान व संदीप ढिगावा को सचिव, रविन्द्र गुरेरा को सिवानी उपमंडल प्रधान व मनीष गरवा को सचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गई।

    नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने अपने पद की शपथ लेते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। इस अवसर पर मनोज यादव, कैलाश पंघाल, विक्रम श्योराण सीसी, रविंद्र बीबा, जितेंद्र घणघस, सुरेंद्र ग्रेवाल, वीरेंद्र बाजिया, चिरंजीव, नरेंद्र पंघाल, सुनील शर्मा, रामेश पंघाल, नरेंद्र फौजी, सुरेश गढ़वाल, सेवानिवृत बीएलईओ वजीर उपस्थित रहे।