भिवानी शिक्षिका हत्याकांड: हत्या या आत्महत्या? विसरा जांच की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, मौत पर उठ रहे सवालों के मिले जवाब
भिवानी के ढिगावा मंडी में शिक्षिका की मौत के मामले में पुलिस जांच में आत्महत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस को सुसाइड नोट मिला सीसीटीवी में पेस्टिसाइड खरीदना पाया गया और विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने जांच में तेजी दिखाई।
जागरण संवाददाता, भिवानी। ढिगावा मंडी क्षेत्र में युवती की मौत के बाद पिछले छह दिन से चल आंदोलन, धरने-प्रदर्शन और जाम की घटनाओं के बीच पुलिस और चिकित्सकों की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि युवती ने सुसाइड किया है। पुलिस को पहले ही दिन उसके बैग से सुसाइड नोट मिला था, जिसे परिजनों को भी उसी समय दिखाया गया।
16 अगस्त को पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो सामने आया कि उसने एक दुकान से मोनोस्प्रे नाम का पेस्टीसाइड एक लीटर खरीदा। अब विसरा जांच की रिपोर्ट भी आ गई है। जिसमें उसके शरीर में वहीं पेस्टीसाइड मिला है। इन तीनों बिंदुओं के आधार पर पुलिस इसे सुसाइड मान रही है।
वहीं पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो गया था कि शरीर को जानवरों ने नोंचा है। वहीं मेडिकल जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि उसके चेहरे पर कोई भी केमिकल या एसिड नहीं है। सुसाइड नोट सोमवार को दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। वहीं कमेटी सदस्यों का कहना है कि पुलिस स्वजनों और कमेटी सदस्यों को अपनी रिपोर्ट संतुष्ठ करें।
11 अगस्त को सिंघानी के प्ले स्कूल में पढ़ाने वाली करीब 18 वर्षीय शिक्षिका स्कूल की छुट्टी के बाद लापता हो गई थी। 13 अगस्त को सिंघानी के खेतों में शिक्षिका का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। आंखे गायब थी तो गले पर चोट के निशान थे। जिसके आधार पर स्वजनों ने हत्या के आरोप लगाए।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला किया गया तो एसएचओ अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया और चार पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया।
शव मिलने के बाद से ही स्वजन और ग्रामीण मामले की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। 13 अगस्त को शव का पोस्टमार्टम हुआ था। स्वजनों की मांग पर 15 अगस्त को पीजीआई रोहतक में दोबारा पोस्टमार्टम हुआ। उसके बाद भी अब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह के तबादले के बाद चार्ज संभालते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने इसकी जांच शुरू की। उन्होंने खुद मौका स्थल का निरीक्षण किया और वहां के सभी सीसीटीवी खंगाले गए।
16 अगस्त को सीसीटीवी में स्पष्ट हुआ कि युवती ने वहां एक दुकान से मोनोस्प्रे नाम का पेस्टीसाइड की एक लीटर की बोतल 600 रुपये में खरीदी। इसके बाद भी यह स्पष्ट नहीं था कि युवती ने वह जहरीला पदार्थ पीया या नहीं। जिसके लिए उसका विसरा जांच के लिए लैब भेजा गया।
सोमवार को विसरा जांच की रिपोर्ट भी आ गई और उसके शरीर के अंदर वहीं पेस्टीसाइड मिला है। पहले मिला सुसाइड नोट, दुकान से पेस्टीसाइड खरीद और विसरा जांच रिपोर्ट उसके सुसाइड करने की ओर इशारा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सुसाइड नोट
पुलिस को शव मिलने के बाद ही उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला था। पुलिस ने जांच के चलते इसे सार्वजनिक नहीं किया। सोमवार को यह सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुसाइड नोट में शिक्षिका ने अंग्रेजी शब्दों में लिखा सारी मम्मी पापा।
मैं मेरी वजह से आप दोनों को प्रोब्लम में नहीं देख सकती। आप दोनों ने मेरे खातर बहुत कुछ करो, वैसे भी मेरे तै सब दुखी थे। ना मैं गलत थी और ना मन्नै कुछ गलत करो। बस मन्नै मेरे पेरेंट का ड्रीम पूरा करना था। मन्नै नर्सिंग आफिसर बनकै मम्मी-पापा का सपना पूरा करना था।
बट आज मैं दोनुआ पै बोझ ना बन सकती। आई एम सारी मम्मी-पापा मन्नै आप दोनुआ ती हर्ट करया हो तो एंड यू आर दा वर्ल्ड बेस्ट पेरेंट्स। पापा आईएम थैंकफुल टू यू गिविंग मी लाइफ ऐज ए प्रिंसेस। कोई हो तो प्लीट टेक केयर आफ माई पेरेंट्स।
ढिगावा मंडी और भिवानी में जाम, बाजार रहे बंद
शिक्षिका को न्याय की मांग को लेकर ढिगावा मंडी में सुबह दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर जाम लगाया गया। जिसे धरने पर बैठे कमेटी सदस्यों ने खुलवाया। सायं को फिर जाम लगाया। भिवानी शहर में सेक्टर 13 मोड़ पर कालेज के विद्यार्थियों ने रोड जाम किया तो रोहतक गेट, हांसी गेट, नया बाजार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद करके रोष जताया। लोहारू में निजी स्कूल घटना के रोषस्वरूप बंद रहे।
युवती के शव के पास से पहले ही दिन सुसाइड नोट मिल गया था। सीसीटीवी खंगालने पर हमें 16 अगस्त को पता लगा कि उसने एक दुकान से पेस्टीसाइड की एक लीटर की शीशी 600 रुपये में खरीदी थी। अब विसरा जांच रिपोर्ट में भी उसके शरीर से प्वाइजन की पुष्टि हुई है। सैंपल जांच रिपोर्ट में यह भी आया है कि उसके चेहरे पर कोई केमिकल या एसिड नहीं है।
- सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक
मकान में चल रहे प्ले स्कूल में युवती शिक्षिका थी
- इस स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर सिवानी-लोहारू मुख्य मार्ग पर दुकान से युवती ने पेस्टीसाइड खरीदा। मुख्य मार्ग पर कुछ जगह सीसीटीवी लगे हैं।
- दुकान से करीब दो किलोमीटर दूर सिवानी-लोहारू मुख्य मार्ग पर ही सड़क मार्ग से अंदर करीब 150 मीटर दूर नहर किनारे युवती का शव मिला
बताया जा रहा है कि इस सुसाइड नोट की लिखाई का मिलान शिक्षिका द्वारा प्ले स्कूल में ज्वाइनिंग के समय जमा कराई गई एप्लीकेशन से किया गया है और सत्यापित होने के बाद ही इसे वायरल किया गया है।
युवती मौत मामले में ये उठ रहे सवाल
- जब पुलिस को पहले ही दिन सुसाइड नोट मिल गया था तो छह दिन तक इसके बारे में कहीं भी सार्वजनिक क्यों नहीं कि जबकि इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला हो गया, एसएचओ इंस्पेक्टर अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया और चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया।
- 13 अगस्त को शव मिलने के बाद ही पुलिस ने सीसीटीवी क्यों नहीं खंगाले
- युवती ने जहरीला पदार्थ निगला था तो उसकी दुर्गंध से मौके से ही पता चल जाता है। ऐसे में 13 को ही यह बात सबके सामने क्यों नहीं आई।
- युवती के शव को कुत्तों और जानवरों द्वारा नोंचा बताया जबकि जहरीले पदार्थ का उन पर प्रभाव क्यों नहीं हुआ
- पुलिस को शव के पास से जहरीले पदार्थ की शीशी क्यों नहीं मिली
- युवती ने स्कूल और दुकान से करीब दो किलोमीटर दूर खेतों में नहर किनारे जाकर ही जहरीला पदार्थ क्यों निगला
- युवती ने 11 अगस्त को ही सुसाइड कर लिया था तो रात को उसके फोन से उसके पिता के पास मिस काल किसने की
- युवती का फोन कहां है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।