Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोता रहा परिवार, मकान की गिर गई छत... तीन बच्चियों की दबने से मौत; माता-पिता और पांच साल का बेटा घायल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:31 PM (IST)

    हरियाणा के भिवानी जिले के कलिंगा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक मकान की छत गिरने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई जबकि माता-पिता और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।

    Hero Image
    दीवार गिरने से मकान की छत रात को सो रहे परिवार पर गिरी (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा के भिवानी में गांव कलिंगा में अल सुबह एक मकान की छत गिर गई। जिससे उसके अंदर सो रहे मजदूर परिवार की तीन बच्चियों की दबने से मौत हो गई जबकि मजदूर पति-पत्नी और पांच साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं हादसे की सूचना के बाद तहसीलदार व ग्राम सचिव मौके पर पहुंचे और बताया कि मजदूर का मकान जर्जर होने के कारण उसे पीएम आवास योजना में शामिल किया गया है मगर अभी मकान बनना बाकी है। वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

    ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के घायलों का इलाज का खर्च और आर्थिक सहायता दिए जाने की सरकार से मांग की। हादसा बुधवार सुबह करीब साढे़ चार बजे हुआ। गांव कलिंगा वासी 47 वर्षीय ओमपाल अपनी पत्नी 42 वर्षीय अनीता, तीन बेटियों 15 वर्षीय अंशिका, 9 वर्षीय दिशा, 7 वर्षीय भारती और पांच वर्षीय बेटे ध्रूव के साथ गांव के बाहरी क्षेत्र में बने ग्रामीण कृष्ण के मकान में किराये पर रहता है।

    तीन बच्चियों की मौत

    उसका खुद का गांव में मकान है, जो जर्जर हालत में है। पिछले तीन-चार दिन से लगातार हो रही वर्षा से उसके मकान के पास पानी जमा है। स्वजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढे चार बजे अचानक मकान की छत गिर गई। जिस कारण मकान में सोए सभी छह सदस्य दब गए। ग्रामीणों ने सूचना के बाद सभी को बाहर निकाला और उपचार के लिए पीजीआइ रोहतक लेकर गए।

    जहां डॉक्टर ने तीन नाबालिग बेटियों 15 वर्षीय अंशिका, 9 वर्षीय दिशा, 7 वर्षीय भारती की मौत हो गई। जबकि मजदूर ओमपाल, उसकी पत्नी अनीता व पांच वर्षीय बेटे ध्रूव की हालत गंभीर बनी हुई है।

    हादसे की सूचना के बाद तहसीलदार जयबीर व ग्राम सचिव अजय गांव में मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ओमपाल अपने चार बच्चों व पत्नी सहित गांव के बाहरी क्षेत्र में कृष्ण के मकान में चार वर्षो से किराये पर रह रहा था। ओमपाल मजदूरी करता है।

    उसका खुद का मकान गांव के बीच में है मगर वह जर्जर हालत में है और रहने लायक नहीं होने के कारण वह अपने परिवार सहित किराये पर रहता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के बाद ओमपाल को मकान बनाने के लिए इस योजना में भी शामिल किया गया है। उसका मकान बनना अभी बाकी था। उन्होंने बताया कि गांव कलिंगा में पिछले तीन दिनों से चल रही बरसात के चलते गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। निकासी की व्यवस्था ना होने के चलते प्रशासन द्वारा मोटर व ट्रैक्टर लगाए गए है।

    ओमपाल के चाचा मनबीर व पड़ोसी संदीप फौजी व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ओमपाल जिस मकान में रह रहा था, उसके घर के पीछे की दीवार के साथ बरसात के चलते काफी पानी जमा था तथा साथ लगता हुआ किसी अन्य का मकान भी नहीं था।

    घटना की जानकारी उन्हें सुबह पांच बजे चली। तुरंत परिवार के सदस्यों को निकालकर रोहतक मेडिकल कालेज में ले जाया गया। ग्रामीणों ने इस मजदूर परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने व उसके परिवार के इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाए जाने की मांग भी की।

    comedy show banner
    comedy show banner