Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी-हांसी हाईवे पर लगेंगे नई बिजली के खंभे, छह दिन तक रोजाना 11 घंटे तक रहेगा पावर कट

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:39 PM (IST)

    भारत माता परियोजना के तहत भिवानी-हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन निर्माण के चलते 18 से 23 सितंबर तक बिजली कटौती रहेगी। एनएचएआई द्वारा खंभे हटाने और नई लाइनें लगाने के कारण 132 केवी लाइन में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक शटडाउन रहेगा। इससे इंडस्ट्रियल एरिया और शहर के कई क्षेत्र प्रभावित होंगे जिसकी जानकारी बिजली विभाग ने दी है।

    Hero Image
    फोरलेन निर्माण के चलते लगेंगे नई बिजली खंभे, छह दिन तक 11-11 घंटे रहेंगे बिजली कट

    जागरण संवाददाता, भिवानी। भारत माता परियोजना के तहत बनाए जा रहे भिवानी-हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-148बी के चल रहे फोरलेन निर्माण के चलते बिजली निगम की ओर से नई बिजली लाइनों के खंभे लगाए जाएंगे और पुराने खंभों को हटाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने बिजली कट लिया है। 132 केवी सिंगल सर्किट भिवानी इंडस्ट्रियल एरिया लाइन के लिए 18 से 23 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक छह दिनों के लिए विद्युत आपूर्ति बंद (शटडाउन) रहेगी। यह जानकारी एक्सईएन सिटी ने दी।

    ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

    इस शटडाउन यानी बिजली कटों के दौरान 132 केवी उपकेंद्र इंडस्ट्रियल एरिया भिवानी से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। जिनमें ग्रामीण क्षेत्र नाथूवास, कालुवास, शहरी क्षेत्र बजरंग बली कॉलोनी , अग्रसैन कॉलोनी , राजश्री विहार, रविदास रोड, लाल मस्जिद क्षेत्र, जैन चौक, धोबी तालाब क्षेत्र, बिचला बाजार, कपड़ा बाजार, मस्तान गली, खारी कुई, श्याम मंदिर गली, धोबी वाटर बूस्टर, दादरी गेट और बावड़ी गेट, रोहतक गेट से आशाराम गेट क्षेत्र तक, लुहार बाजार।

    नेहरू रोड, ढाणा रोड, कौंट रोड, कमला नगर, प्रीत विहार, बावरी गेट से दादरी गेट, बैंक कॉलोनी , मिनी बाइपास क्षेत्र (रोहतक रोड), राम चौक, मिनी बाइपास क्षेत्र, शांति नगर, कोंट रोड, ढाणा रोड, 33 फुट रोड, विकास नगर, कीर्ति नगर, सब्जी मंडी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    इसके अलावा विकास नगर डिस्पोजल (चिनार फैक्ट्री के पास), एमसी कॉलोनी , भारत नगर, न्यू भारत नगर, रोहतक रोड क्षेत्र, सेक्टर-21 औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

    इस शटडाउन के दौरान 33 केवी उपकेंद्र इंडस्ट्रियल एरिया भिवानी से जुड़े एरिया ग्रामीण क्षेत्र गांव पलूवास, कमला कॉलोनी, न्यू विद्या नगर, शहरी क्षेत्र सेक्टर-21 सेक्टर-26 औद्योगिक उपभोक्ता, सेक्टर-26 औद्योगिक क्षेत्र, डिफेंस कॉलोनी , हुन्नामल प्याऊ, रोहतक रोड क्षेत्र, डिस्पोजल- केंद्रीय विद्यालय और पालुवास मोड़, हरिपुर औद्योगिक क्षेत्र की बिजली बाधित रहेगी।