Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी में पुलिस की सख्ती, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई; छह माह में किए 28,926 चालान

    भिवानी पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा है। जनवरी से जून तक 28926 चालान किए गए। हेलमेट न पहनने सीट बेल्ट न लगाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है

    By Navneet Navneet Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    जिला पुलिस ने छह माह में किए 28,926 चालान

    जागरण संवाददाता, भिवानी। जिला पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान किए हैं। पुलिस ने जनवरी से जून तक 28,926 चालान किए है। पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट का प्रयोग न करने पर 8,292 चालान किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 1,592 चालान किए हैं। गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलाने के मामले में 93 वाहन चालक का चालान किया हैं। बुलेट मोटर साइकिल का साइलेंसर बदलकर चलाने वालों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत 98 चालान किए है।

    यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौकों पर लगाए गए आधुनिक सीसीटीवी कैमरा के वाहन चलाते समय हेलमेट का ना प्रयोग करने, सीट बेल्ट न लगाने, मोबाइल फोन पर बात करने, ट्रिपल राइडिंग व ब्लैक फिल्म लगाने वालों के आनलाइन चालान करके उनके रजिस्टर्ड नंबर पर आनलाइन चालान भेजे जा रहे हैं।

    पुलिस ने छह महिने में लेन चेंज के 3,236 चलान किए। वहीं रान्ग साइड ड्राइविंग के 2,025 चालान, 7,081 पोस्टल चालान किए है। इसके अलावा ओवर स्पीड के नियमों की उल्लंगना करने वाले वाहन चालकों के 3,011 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के 127 चालान, ट्रिपल राइडिंग करने वाले वाहन चालकों के 805 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले 89 वाहन चालकों के चालान किए हैं।

    जिलावासियों से अपील की है कि वह अपने परिवार वह अपनी निजी सुरक्षा के लिए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की पालना करें। दोपहिया चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। वहीं वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात ना करें। जिला पुलिस समय-समय पर विद्यार्थियों को व आमजन को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों के संबंध में अभियान चलाए जाते हैं । जिले में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को सहयोग करें व मोटर वाहन अधिनियम की पालना अवश्य करें।

    - मनबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक।