मनीषा मौत मामले में किस एंगल से हुई जांच और क्या सबूत मिले? CBI के सामने सारे राज खोलेगी हरियाणा पुलिस
भिवानी में प्ले स्कूल शिक्षिका मनीषा की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। मामले की जांच अब एम्स दिल्ली में हुए तीसरे पोस्टमार्टम और सीबीआई जांच पर टिकी है। एम्स के सैंपल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भेजे जाएंगे। सीबीआई जांच से ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।
जागरण संवाददाता, भिवानी। प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा की मौत और अंतिम संस्कार के बाद घर और गांव ढाणी लक्ष्मण में गमगीन माहौल बना है।
वहीं इस मामले में अब सबकी नजर एम्स दिल्ली में हुए तीसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और सीबीआई जांच पर टिकी है। दिल्ली एम्स में लिए गए सैंपल को सेंटर फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। सीबीआई जांच के बाद ही मामले में पूरी तरह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।
वहीं, शुक्रवार को मनीषा की अस्थियों को विसर्जन के लिए ले जाया गया। गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा 11 अगस्त को स्कूल की छुट्टी के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी। 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में उसका शव मिला।
तीसरी बार दिल्ली एम्स में हुआ पोस्टमार्टम
गले पर निशान देख स्वजनों ने हत्या के आरोप लगाए। स्वजन और ग्रामीणों की मांग पर शव का पहले नागरिक अस्पताल, फिर पीजीआई रोहतक और बाद में एम्स दिल्ली में पोस्टमार्टम हुआ।
ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर धरना दिया। स्वजन की सीबीआई जांच और एम्स में पोस्टमार्टम की मांग पूरी होने के बाद वीरवार को अंतिम संस्कार किया गया।
सीबीआई जांच की कार्रवाई शुरू स्वजन की मांग के अनुसार भिवानी पुलिस ने केस सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआइ) को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसे लेकर सीबीआई को पत्र लिखा गया है। जल्द ही पुलिस मामले की अब तक की जांच की फाइल सीबीआई के पास ले जाएगी। इस केस में पुलिस इन्वेस्टिगेशन टीम की केस की जांच संबंधित पूरी जानकारी सीबीआई को सौंपेगी। दिल्ली एम्स में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।