Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहारू में सरकारी काम ठप, दफ्तर में न तहसीलदार और न उप-तहसीलदार, रजिस्ट्री-प्रमाण पत्र और दूसरे काम ठप

    लोहारू तहसील में तहसीलदार और उप तहसीलदार के पद खाली होने से राजस्व कार्य ठप हैं। अदालती काम बच्चों के प्रमाणपत्र और रजिस्ट्री जैसे काम प्रभावित हैं। 4 जुलाई से तहसीलदार और 12 अगस्त से उप तहसीलदार का पद खाली है। लगभग 350 मामले लंबित हैं और अन्य तहसीलों में भी अधिकारियों की कमी है।

    By Suresh Mehra Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    लोहारू में तहसीलदार और ना उप तहसीलदार, सरकारी काम, रजिस्ट्री प्रमाण पत्र और दूसरे काम हुए ठप

    महेश श्योराण, लोहारू। इसे सरकार की उदासीनता कहें या लापरवाही कि लोहारू तहसील जो पूर्व में स्टेट होती थी आज वहां के राजस्व के कामकाज पूरी तरह से ठप पड़े हैं। 

    लोहारू तहसील में ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां पर तहसीलदार और उप तहसीलदार के पद गत कई दिनों से ही नहीं बल्कि महीनों से रिक्त पड़े हैं और सरकार का इस और कोई ध्यान नही है। रिक्त पदों के कारण अदालती कामों के अलावा बच्चों के प्रमाणपत्रों के काम और रजिस्ट्री, इंतकाल के काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि लोहारू तहसील प्रदेश मे पुरानी तहसीलों में शुमार है तथा आजादी से पहले लोहारू तहसील नहीं बल्कि स्टेट हुआ करता था। लोहारू तहसील में तहसीलदार और उप तहसी लदार के दो पद स्वीकृत हैं परन्तु सरकारी लचर व्यवस्थाओं के कारण वर्तमान में यहां पर दोनों पद रिक्त पड़े हैं।

    चार जुलाई से खाली पड़ा है पद

    तहसीलदार का पद लोहारू में 4 जुलाई से रिक्त पड़ा हुआ है वहीं उप तहसीलदार का पद 12 अगस्त से रिक्त है तथा सभी कामकाज कार्यालय में ठप पड़े हुए हैं। रजिस्ट्री और इंतकाल की हुई समस्या लोहारू तहसील कार्यालयों में तहसीलदार और उप तहसीलदार के पद रिक्त होने से राजस्व के बंटवारा, गिरदावरी दुरूस्तगी, गांवों के चौकीदारों की नियुक्ति के केस दाखिल होते हैं। गत कई कई सालों से इन केसों का निपटारा नहीं हो पता है। लोहारू तहसील में फिलहाल अलग अलग प्रकार के 350 केस चल रहे हैं जो अधर में लटके हुए हैं।

    जिले की तहसीलों का भी बुरा हाल 

      लोहारू तहसील के साथ तो सरकार ने सौतेला व्यवहार किया हुआ है वहीं अन्य तहसीलों और सब तहसीलों में भी राजस्व अधिकारियों का भारी टोटा बना हुआ है।

    जानकारी के अनुसार बहल में उप तहसीलदार का पद रिक्त है तथा सिवानी के उप तहसीलदार को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। तोशाम में तहसीलदार का पद रिक्त है तथा उप तहसीलदार का पद भरा हुआ है।

    सिवानी में तहसीलदार का पद रिक्त पड़ा है और उपतहसीलदार से काम चलाया जा रहा है। ब वानी खेड़ा में तहसीलदार और उप तहसीलदार के पद रिक्त पड़े हुए हैं।

    नहीं बन पा रहे थे बच्चों के कागजात 

      लोहारू तहसील के अधीन आने वाले गांवों के बच्चों के गत कई दिनों से रिहायशी प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे थे। इस बारे में कर्मचारियों द्वारा बार बार डिमांड जिला प्रशासन को भेजी जा रही थी।

    गत तीन दिन पूर्व रिहायशी प्रमाण पत्रों को अप्रूव करने के लिए सिवानी के उप तहसीलदार के हस्ताक्षर आनलाइन कराए गए हैं।