भिवानी में अपनों ने ही बनाया 82 साल के बुजुर्ग को हनीट्रैप का शिकार, 40 लाख रुपये लूटे
लोहारू में 82 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक हनीट्रैप का शिकार हुए जिनसे 40 लाख रुपये लूटे गए। आरोपियों ने रेकी कर एक महिला को घर में घुसाया जिसने नशीला पदार्थ खिलाकर वीडियो बनाई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया। हनीट्रैप में शामिल लोग बुजुर्ग के गांव के ही निकले। बुजुर्ग ने पौत्री के दाखिले के लिए प्लाट बेचकर पैसे रखे थे।

संवाद सहयोगी, लोहारू। लोहारू शहर के एक 82 साल के सेवानिवृत्त गुरूजी को अपनों ने ही हनीट्रैप का शिकार बनाते हुए 40 लाख रुपये लूट लिए। यही नहीं इन्होंने साजिश के तहत पूरे घर की रेकी कई दिनों तक करते हुए एक महिला को गिरोह में शामिल किया।
उसे कामवाली का नाम देते हुए घर में जबरदस्ती घुसा दिया और लड्डू के प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर वीडियो तक बना ली। मामले की शिकायत पुलिस से करीबन एक माह पहले की जा चुकी थी। लेकिन पुलिस जिले की एक युवती की मौत के मामले में उलझी हुई थी।
यही नहीं पुलिस द्वारा इस मामले में महिला तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे थे तथा लाेहारू पुलिस ने ट्रैप में फंसाने वाली युवती को पकड़ा तो सारा मामला खुलता चला गया। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं तथा पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।
लोहारू शहर में एक गुरूजी गत कई सालों से रहते हैं। उनका इकलौता पुत्र नौकरी करता है। बताया जाता है कि वह जुलाई अंतिम सप्ताह में अपने बच्चों के पास सीकर चला गया था। इसी दौरान उनके घर में उनके वयोवृद्ध पिता ही थे।
25 जुलाई की रात को उनके पिता के मोबाइल पर एक महिला का फोन आया कि उसे काम दिला दो तो उन्होंने कहा कि उन्हें तो जरूरत नहीं है। इसके बाद 26 जुलाई को वह उसके मकान पर आ गई। इस दौरान उसने गलत हरकत की तो उसे घर से बाहर निकाल दिया।
लड्डू के प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया
इसके बाद वह 27 जुलाई को साजिश के तहत घर का गेट खोलकर पुन आ गई और माफी मांगते हुए सवामनी का प्रसाद बताकर लड्डू खिला दिए। इससे वृद्ध बेहोश हो गए तथा बेड पर सोए हुए उनके न्यूड फोटो बना लिए और हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देने लगी।
दो दिन बाद चार-पांच युवक उनके पास आ गए और हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये नगद और उनके बैंक खाते से 38 लाख रुपये की नगदी निकलवाकर भाग गए।
इस सारी घटना की जानकारी बुजुर्ग ने अपने पुत्र को दी तो इसकी शिकायत एसपी को की गई। इस दौरान जिले में एक युवती की मौत का मामला गर्माया होने के कारण कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने इस दौरान हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला की धरपकड़ के प्रयास तेज किए और पुलिस को कामयाबी मिली। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारे मामले का पर्दाफाश हो गया।
हनीट्रैप में फंसाने वाले कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के गांव के परिवार के लोग मिले हैं। पुलिस ने इस केस में चार लड़कों और एक महिला को गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया हैं। आरोपितों का पुलिस रिमांड लिया गया है और अब उन्हें सोमवार को एसडीजेएम लोहारू की अदालत में पेश किया जाएगा।
बुजुर्ग के दोनों पैरों के घुटनों का ऑपरेशन हो चुका है और वे चल भी नहीं सकते। वहीं वे साईटिका बीमार के पेसेंट हैं। उनके साथ इस प्रकार की ठगी बड़ी साजिश है और उन्हें बड़े षड़यंत्र के तहत ही फंसाया गया है।
पौत्री के दाखिले के लिए प्लाट बेचकर बैंक में रखे थे पैसे
बताया जाता है कि सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपना एक प्लाट बेचकर पैसे अपनी पौत्री के एमबीबीएस में दाखिले के लिए बैंक में रखे हुए थे। इन सब बातों की भनक भी आरोपितों को लग चुकी थी। इसलिए उन्होंने बड़ी रेकी करते हुए वारदात को अंजाम दिया है।
जांच अधिकारी एसआई प्रवीण सैनी ने बताया कि इस मामले में आरोपिताें से बरामदगी की जा रही है और कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।