Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी जिला जेल में तबीयत बिगड़ने से कैदी की मौत, 6 साल की सजा काट रहा था पप्पू

    भिवानी जिला कारागार में सोमवार सुबह एक कैदी पप्पू की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वह रुपये के लेन-देन के मामले में छह साल की सजा काट रहा था। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने परिवार के बयान दर्ज किए और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने इत्तफाकिया मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Navneet Navneet Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:14 PM (IST)
    Hero Image
    तबीयत बिगड़ने से कैदी की मौत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भिवानी। जिला कारागार में सोमवार सुबह अचानक की तबीयत बिगड़ने से कैदी की मौत हो गई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने मृतक के स्वजन के बयान दर्ज करवाए हैं। इसके बाद जिला नागरिक अस्पताल में वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम करवाया है। जानकारी के अनुसार गांव कायला निवासी करीब 40 वर्षीय पप्पू रुपये के लेन-देन के मामले में छह साल की सजा काट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह अचानक ही पप्पू की तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर जिला कारागार से उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर मामले जानकारी सदर थाना पुलिस को दी।

    पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने मृतक के स्वजन से बातचीत की और उनके बयान दर्ज करवाएं है। सदर थाना पुलिस से जांच अधिकारी उप निरीक्षक विशेष कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।