भिवानी पुलिस की तरफ से आज से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन, स्वच्छता और जागरूकता पर रहेगा जोर
भिवानी पुलिस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा पौधारोपण होगा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि महिला सुरक्षा और सड़क सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। जनता से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है ताकि एक स्वच्छ और सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके।

जागरण संवाददाता, भिवानी। जिला पुलिस की तरफ से 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पुलिस पूरे पखवाड़े विशेष कार्यक्रम संचालित करेगी।
अभियान के तहत पुलिस लाइन, थानों, चौकियों और पुलिस आवास कालोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पौधारोपण किया जाएगा।
विभिन्न विभागों के आयोजित मोटरसाइकिल साइकिल रैली, पदयात्रा या प्रभात फेरी इत्यादि में आवश्यकता अनुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
पुलिस और आमजन के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ छोटे, मध्यम एवं बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि इस सेवा पखवाड़ा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्वच्छ, सुरक्षित एवं जागरूक समाज के निर्माण में सहयोग दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।