भिवानी में पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
भिवानी में सोनू नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सोनू की शादी 2011 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि पत्नी और जीजा के अवैध संबंध थे जिससे सोनू मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, भिवानी। पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के स्वजन ने उसकी पत्नी सहित अन्य पर गंभीर आरोप लगाए है। वहीं सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामला मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे का है। पीपली वाली जोहड़ी क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय सोनू मजदूरी करता था। उसकी वर्ष 2011 में मंजू के साथ शादी हुई थी। वह दो बच्चों का पिता था। सोनू के स्वजनों ने बताया कि पिछले पांच साल से सोनू की पत्नी और जीजा के अवैध संबंध थे। इसकी वजह से उनके घर में आए दिन झगड़ा होता था और सोनू काफी परेशान रहता था।
जब सोनू ने इसके बारे में मंजू के स्वजन को बताया कि उन्होंने सोनू को जान से मारने और पुलिस केस करने की धमकी दी। कई बार सोनू के साथ मारपीट भी की। इसको लेकर सोनू की बहन ने जब विरोध किया तो सोनू के जीजा ने उसकी बहन को छोड़ने की धमकी दी। कुछ दिन पहले सोनू के जीजा ने उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी तो वह अपने मायके आ गई। स्वजन ने बताया कि 27 जुलाई को सोनू के जीजा ने उसकी पत्नी के पास कॉल की।
कहा कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। इसके बाद सोनू की पत्नी ने भी मच्छर मारने की दवा खा ली। इसके बाद उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया।
स्वजन ने बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों ने इस घटना को लेकर सोनू को प्रताड़ित किया और जेल भेजने की धमकी दी। इसको लेकर सोनू मानसिक रूप से परेशान हो गया और मंगलवार दोपहर में अपने घर पर ही फंदे से लटक गया।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।इस संबंध में सोनू के स्वजन के बयान दर्ज किए जा रहे है। स्वजन के बयान पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बुधवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।- एसआइ विरेंद्र, जांच अधिकारी, सदर थाना पुलिस।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।