Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी में पुलिस ने मारा छापा, अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:35 PM (IST)

    चरखी दादरी में पुलिस ने अचीना गांव के एक युवक को अवैध देशी शराब की दर्जनों बोतलों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रमोद नामक युवक नहर के पास अवैध शराब बेच रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे प्लास्टिक के कट्टे में शराब के साथ पकड़ा और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    पुलिस की छापामारी में अवैध के साथ एक युवक गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी (भिवानी)। शुक्रवार को दादरी पुलिस ने गांव अचीना निवासी युवक को दर्जनों बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को हैड कांस्टेबल सचिन कुमार चौकी अचीना ताल को सूचना मिली थी कि गांव अचीना निवासी प्रमोद अवैध शराब बेचने का काम करता है।

    वह अचीना रोड, नहर के पास एक प्लास्टिक कट्टे में अवैध शराब डालकर बेच रहा है। सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल सचिन पुलिस टीम के साथ अचीना रोड नहर के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए खड़ा दिखाई दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो पुलिस टीम को देखकर प्लास्टिक कट्टे को हाथ में लेकर भागने लगा । जिसको पुलिस टीम ने काबू किया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमोद बताया।

    प्लास्टिक कट्टा की जांच करने पर उसमें दर्जनों बोतल देशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब को पुलिस ने कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।