Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में अब 15 दिन तक CHC केंद्रों में ड्यूटी देंगे विशेष डॉक्टर, शिविर में जांच और दवा की मिलेगी सुविधा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:04 PM (IST)

    भिवानी में स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू किया है। अब सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सक मिलेंगे जिससे नागरिकों को जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। इस अभियान में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं जहाँ मुफ्त जांच टीकाकरण और विभिन्न रोगों की जांच की सुविधा मिलेगी। यह अभियान महिलाओं किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया है।

    Hero Image
    अब 15 दिन तक सीएचसी केंद्रों में ड्यूटी देंगे विशेष, शिविर में जांच और दवा की मिलेगी सुविधा

    जागरण संवाददाता, भिवानी। अगर अपने स्वास्थ्य में कोई गड़बड़ी है तो विशेषज्ञ से जांच करवाने के लिए जिला नागरिक अस्पताल के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आपके नजदीक सीएचसी में ही विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी देंगे, जोकि आपके स्वास्थ्य की जांच करेंगे मौके पर ही दवाइयां देंगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू किया है, जोकि दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत विशेषज्ञ कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है।

    'स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार' मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ये शिविर अगले 15 दिनों तक चलेंगे। इनमें विभिन्न प्रकार की जांचें कराने की सुविधा उपलब्ध होगी।

    महिलाएं और पुरुष निशुल्क अपनी जांच करा सकते हैं। शिविर में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को विशेष टीकाकरण के साथ-साथ स्त्री रोग, बाल रोग और अन्य बीमारियों की जांच और उपचार से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

    साथ ही ईएनटी, दंत एवं नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में उपस्थित रहेंगे जिनका आमजन लाभ उठा सकता है।

    स्वास्थ्य केंद्र अनुसार तय किया शेड्यूल

    इसके तहत पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच, डीसीएच में स्क्रीन की जाएगी। इसमें मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत कार्ड जनरेशन, निरोगी हरियाणा, एनसीडी, टीबी एलिमिनेशन, एनीमिया मुक्त भारत और मिशन निदेशक की ई-मेल के अनुसार कैंप में आए सभी लाभार्थियों को सुविधाएं दी जाए।

    स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को तोशाम उपमंडल अस्पताल से अभियान शुरू किया है। वीरवार को जमालपुर सीएचसी में शिविर लगाया गया। इसके बाद 19 सितंबर को सीएचसी मानहेरू, 24 सितंबर को सीएचसी कैरू, 25 सितंबर को जिला नागरिक अस्पताल भिवानी, 26 सितंबर को लोहारू सीएचसी, 29 सितंबर को सीएचसी मीरान और 30 सितंबर को सीएचसी धनाना में शिविर आयोजित किया जाएगा।

    अलग-अलग चिकित्सकों की तय की ड्यूटी

    स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी तय की है। मानव संसाधन पंडित नेकी राम शर्मा मेडिकल कालेज भिवानी के समन्वय में विशेषज्ञ में डा. सुनील कुमार, आवश्यकतानुसार चिकित्सा और अर्ध-चिकित्सा स्टाफ की सहायता करना के लिए संबंधित सीएचसी प्रभारी की ड्यूटी तय की है।

    वहीं दवाइयां, औषधियां, पुनक्रर्मक और उपभोग्य वस्तुएं के लिए मुख्य फार्मेसी अधिकारी, केंद्रीय स्टोर, परिवहन के लिए डॉ. आशीष सांगवान नोडल अधिकारी आरटीएस और डॉ. ज्योति उप सिविल सर्जन परिवहन, रिपोर्टिंग और फोटोग्राफी के लिए कार्यक्रम अधिकारी और शक्ति सिंह एमईओ की देखरेख में संबंधित सीएचसी प्रभारी की ड्यूटी लगाई है। स्थान, बैठने और जलपान की व्यवस्था के लिए संबंधित सीएचसी प्रभारी/डीडीओ का सरपंच के साथ समन्वय करने का तय किया है।

    रक्तदान शिविर (प्रति शिविर 50 यूनिट) के लिए डा. रोहित मदान एमडी पैथोलाजिस्ट, टीबी मुक्त पंचायत, लिंग अनुपात आदि की ग्राम पंचायत की सुविधा के लिए संबंधित सीएचसी प्रभारी/उप शल्य चिकित्सक/नोडल अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी की ड्यूटी लगाई है।

    इसके अलावा आयुष गतिविधियां के लिए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. रश्मि शर्मा, उपकरणों की व्यवहार्यता के लिए बीएमई सुशील कुमार और कैंप में जनभागिदारी के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश जांगड़ा की ड्यूटी लगाई है।

    स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं को मजबूती देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, बल्कि एक सशक्त समाज निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए जाएंगे। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य की जांच करेंगे और आवश्यक दवाइयां मुहैया करवाई जा रही है। - डॉ. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन।