Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: भिवानी में साइबर अपराध में दोस्त का खाता इस्तेमाल, चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    भिवानी में साइबर अपराध पुलिस ने एक ऐसे मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमें एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के बैंक खाते का इस्तेमाल धोखाधड़ी की रकम जमा करने के लिए किया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    धोखाधड़ी मामले में चौथा आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल (File Photo)

    जागरण संवाददाता, भिवानी। साइबर अपराध थाना पुलिस ने अपने ही दोस्त का बैंक खाता धोखाधड़ी की रकम डालने के लिए इस्तेमाल करने के मामले में चौथे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव सुई निवासी दीपक ने साइबर अपराध थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 16 फरवरी को उसके साथ आईटीआई में पढ़ने वाला उसका दोस्त का कपिल मिला था, जिसके साथ उसका दोस्त रिंकू भी था। उसने बताया कि वह फाइनेंस का काम करते हैं और उन्हें कुछ रुपए मंगवाने हैं।

    आरोपितों ने झूठ बोलकर धोखाधड़ी करके शिकायतकर्ता के बैंक खाता में धोखाधड़ी की रकम को डलवाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में साइबर अपराध थाना पुलिस के मुख्य सिपाही रफीक ने बुधवार को चौथे आरोपित को गिरफ्तार किया।

    गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव बास आजमशाहपुर निवासी कपिल उर्फ बंटी पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। आरोपित कपिल ने अपने दोस्त दीपक का बैंक खाता आगे आरोपितों को आनलाइन धोखाधड़ी की रकम डालने के लिए बेचा था। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया।