हिसार में 12वीं की मैथ के एग्जाम में पकडे़ चार नकलची, परीक्षा में 22 हजार छात्र हुए थे शामिल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं और डीएलएड की परीक्षाओं में नकल करते हुए चार छात्रों को पकड़ा। बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने सोनीपत में यह कार्रवाई की जबकि अन्य दलों ने झज्जर चरखी दादरी और पानीपत के केंद्रों का निरीक्षण किया। 12वीं की परीक्षा में 1630 और डीएलएड में 20432 छात्र शामिल हुए। बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सोमवार काे हुई 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की गणित विषय एवं डीएलएड(नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की प्रोफिसिएंसी एंड पेडागोगी आफ मैथमेटिक्स एजूकेशन विषय की परीक्षा में चार नकलची पकडे़ गए।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि उनके विशेष उड़नदस्ते ने जिला सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर चार नकलची पकडे़।
बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने जिला झज्जर और उनके उड़नदस्ते ने जिला चरखी दादरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बोर्ड सचिव मुनीश शर्मा के उड़नदस्ते ने जिला पानीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 1630 परीक्षार्थी और डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 20432 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।