Haryana News: भिवानी में पानी की किल्लत पर कांग्रेस का आंदोलन, पूर्व MLA सोमवीर श्योराण ने की भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात
कांग्रेस के पूर्व विधायक सोमवीर श्योराण ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान से मुलाकात की। उन्होंने दक्षिणी हरियाणा में पानी की कमी और डीएपी की किल्लत पर आंदोलन करने की बात कही। श्योराण ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री और सांसद जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी और डीएपी के लिए भटकना पड़ रहा है। भर्ती नियमों पर भी चिंता जताई गई।

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी। कांग्रेस के पूर्व विधायक सोमवीर श्योराण ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान से मुलाकात की।
इस दौरान दक्षिणी हरियाणा में पेयजल सहित सिंचाई के लिए पानी व डीएपी की किल्लत पर सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन शुरु करने के लिए विचार विमर्श किया। पार्टी संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की।
दिल्ली स्थित सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान से मुलाकात करते हुए बताया कि दक्षिणी हरियाणा के हिसार, भिवानी, दादरी, नारनौल झज्जर जैसे जिलों में एक से डेढ़ माह तक नहरी पानी न आने व बिजली आपूर्ति में कटौती से किसान व आमजन को पीने के पानी की भी मुश्किल खड़ी हो गई है।
जिले से ही संबंध रखने वाले सरकार के मंत्री व सांसद जनता को बरगला रहे हैं जबकि जनता को खरीफ फसलों की बिजाई के सिंचाई के लिए पानी व डीएपी दोनों के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।
सरकार की भर्ती नियमों के कारण हाईकोर्ट के फैसले से सबसे अधिक इसी क्षेत्र की मेधावी प्रतिभाओं को नियमित से अस्थाई नौकरियों के नाम सांत्वना दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।