Haryana News: भिवानी पटाखों पर सख्त पाबंदी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
भिवानी जिले में जिला प्रशासन ने पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। नियमों का पालन कराने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल हैं। अवैध पटाखों को जब्त किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और शिकायत निवारण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

जागरण संवाददाता, भिवानी। जिले में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। जिला प्रशासन ने प्रवर्तन, जब्ती, जन-जागरूकता एवं शिकायत निवारण के लिए टीमें गठित की हैं।
उपायुक्त ने पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रवर्तन टीमें गठित की हैं। इन टीमों में पुलिस, अग्निशमन, नगर परिषद, शिक्षा, उद्योग, खनन तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल हैं। प्रवर्तन टीमें अवैध पटाखों की जब्ती तत्काल करेंगी तथा जब्ती रिपोर्ट तैयार कर नियमानुसार निस्तारण करेंगी।
उल्लंघन करने वालों पर धारा 9B एवं 10 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जन-जागरूकता के लिए पोस्टर, पंपलेट, समाचार पत्र, रेडियो, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। स्कूलों एवं आरडब्ल्यूए को भी जागरूकता अभियान में शामिल किया जा रहा है।
शिकायत निवारण के लिए विशेष तंत्र स्थापित किया गया है। नागरिक व्हाट्सएप नंबर 8506965031, 9050437667 और ईमेल: hspcbrocd
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।