Haryana News: भिवानी के रिवासा गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुरानी रंजिश में मारपीट से तीन लोग घायल
तोशाम के रिवासा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक घर में घुसकर मारपीट की गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कृष्णा नामक महिला ने बताया कि उनके पड़ोसियों से पुरानी दुश्मनी है जिसके चलते उन्होंने घर में घुसकर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, तोशाम।गांव रिवासा में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। वहीं मामले की सूचना तोशाम थाना पुलिस को दी। मामला बुधवार सुबह करीब 11 बजे का है।
गांव रिवासा निवासी कृष्णा ने बताया कि उनकी पड़ोसियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। इसको लेकर आरोपित पक्ष आए दिन उनके साथ झगड़ा करता है। बुधवार को वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देने के लिए आई थी। अचानक ही घर से फोन आया कि आरोपित पक्ष ने उनके साथ मारपीट की है।
आरोपित पक्ष से 15 से 20 युवक अचानक ही उनके घर में घुस गए और पूरे परिवार में हमला कर दिया। मारपीट में उनके परिवार में करीब 29 वर्षीय रमन, रमन की मां और चचेरी बहन घायल हो गए है।
घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया है। वहीं सूचना मिलने पर तोशाम थाना पुलिस प्रबंधक भी अपनी टीम सहित अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।