Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंसीलाल विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, छात्र ऐसे देंखे

    चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी ने यूजी और पीजी के मर्सी चांस की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होकर विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होंगी। बी.एड और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तिथियाँ निर्धारित की गई हैं जिनकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा नियंत्रक ने सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

    By Shiv Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:04 AM (IST)
    Hero Image
    सीबीएलयू ने यूजी, पीजी और बीएड के मर्सी चांस की प्रेक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

    जागरण संवाददाता, भिवान। चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के मर्सी चांस की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। यूजी और पीजी मर्सी चांस की प्रैक्टिकल परीक्षा 29 अगस्त प्रातः 10: 00 बजे से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा नियंत्रक डा. पवन गुप्ता ने बताया कि इन मर्सी चांस की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बी.एड द्वितीय वर्ष के मर्सी चांस की प्रैक्टिकल परीक्षा राजकीय बी.एड कॉलेज भिवानी में 29 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे तथा बी.एड प्रथम वर्ष की मर्सी चांस की प्रेक्टिकल परीक्षा 30 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे राजकीय बी.एड कॉलेज भिवानी, एम.एड चतुर्थ सेमेस्टर की प्रेक्टिकल परीक्षा एक सितंबर को प्रातः 10:00 बजे राजकीय बी.एड कॉलेज भिवानी में होगी।

    उन्होंने बताया कि इसी प्रकार यूजी कोर्सेज बीए, बीकॉम, बी.एससी, बीसीए आदि तथा पीजी कोर्सेज एमएससी फिजिक्स,केमेस्ट्री, गणित और एमए हिंदी, एमए हिस्ट्री की प्रेक्टिकल परीक्षा एक सितंबर को प्रातः 10: 00 बजे वैश्य कॉलेज भिवानी में होगी। पीजी कोर्सेज एमए (अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनोमिक्स, एमएस डबल्यू और एमएससी साइकोलाजी) की प्रैक्टिकल परीक्षा विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों में 01 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे होगी।

    इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं के निर्धारित शेड्यूल की जानकारी सभी संबंधित डिग्री एवं बी.एड कालेजों, विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों को संबंधित विद्यार्थियों को सूचित करने और प्रेक्टिकल परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के प्रबंध करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इ

    यन प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.cblu.ac.in पर दी है। संबंधित विद्यार्थी निर्धारित प्रेक्टिकल परीक्षा शेड्यूल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।