Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident: मंडी में तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:32 PM (IST)

    भिवानी के ढिगावा मंडी में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। एम्बुलेंस चालक राकेश कुमार पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रहे थे तभी लोहारू की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राकेश को हिसार के अस्पताल में रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल (संकेतात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, मंडी। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाई-वे 709 ई पर ढिगावा मंडी पेट्रोल पंप के पास लोहारू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को सरकारी अस्पताल के एंबुलेंस चालक राकेश कुमार अपनी बाइक में तेल डलवाने के लिए ढिगावा मंडी में लोहारू रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए जा रहा था।

    राकेश कुमार जब पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा ही था कि लोहारू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक दूर जाकर गिरा।

    घायल को उपस्थित लोगों ने हास्पिटल पहुंचाया। गंभीर चोट होने के कारण स्थानीय डाक्टरों ने रेफर कर दिया उसके बाद परिजन उनको हिसार के निजी अस्पताल में ले गए। जहां का उपचार चल रहा है।