Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana Accident News: चरखी दादरी में अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई बोलेरो, चालक की मौत

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    चरखी दादरी के पास झज्जर जिले के गांव बहु में रविवार शाम को एक बोलेरो गाड़ी दीवार से टकरा गई जिससे चालक विजय कुमार की मौत हो गई। विजय कुमार कनीना से लौट रहा था जब यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

    Hero Image
    चरखी दादरी : अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई बोलेरो, चालक की मौत (File Photo)

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। जिले के साथ लगते झज्जर जिले के गांव बहु में रविवार देर शाम एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में बोलेरो चालक गांव खानपुर कलां निवासी व्यक्ति की मौत हो गई।

    सोमवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के गांव खानपुर कलां निवासी करीब 42 वर्षीय विजय कुमार रविवार को किसी कार्य के चलते बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कनीना गया था। कनीना से वापिस अपने गांव आते समय शाम करीब सवा सात बजे जब वह गांव बहु के समीप पहुंचा तो अचानक पशु सामने आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशु से बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और साइड में एक दीवार से टकरा गई। जिससे विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे संभाला और उपचार के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सोमवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। झाड़ली पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल योगेश ने बताया कि मृतक के भाई सुरेंद्र के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है। स्वजनों ने बताया कि विजय कुमार आठ वर्षीय बेटे का पिता था।