Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बदलाव वेलफेयर सोसायटी ने बढ़ाए हाथ, राहत सामग्री का वाहन किया रवाना

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:13 PM (IST)

    भिवानी की बदलाव वेलफेयर सोसायटी ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी। सोसायटी के प्रधान श्यामपाल के नेतृत्व में यह पहल की गई। दिनोद गेट चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे और सोसायटी के प्रयासों की सराहना की। सोसायटी ने भोजन पानी कपड़े और कंबल जैसी आवश्यक वस्तुएं भेजी हैं। श्यामपाल ने कहा कि पीड़ितों का दर्द देखकर उन्होंने तुरंत मदद का फैसला किया।

    Hero Image
    बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बदलाव वेलफेयर सोसायटी ने बढ़ाए हाथ। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, भिवानी। पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बदलाव वेलफेयर सोसायटी ने सराहनीय पहल की है। सोसायटी के प्रधान श्यामपाल के नेतृत्व में सदस्यों ने एकजुट होकर राहत सामग्री से भरा एक वाहन पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए रवाना किया। इस नेक कार्य में दिनोद गेट चौकी इंचार्ज एएसआई दशरथ, नारायण नाथ और अंचल नाथ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बदलाव वेलफेयर सोसायटी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मुश्किल समय में समाज के हर वर्ग को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों और लोगों से भी अपील की कि वे मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता के लिए आगे आएं।

    बदलाव वेलफेयर सोसायटी का यह प्रयास न केवल बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाएगा, बल्कि यह समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा कि वे मानवता की सेवा में आगे आएं। सोसायटी के प्रधान श्यामपाल ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के दर्द को देखकर उन्होंने और उनकी टीम ने तुरंत मदद पहुंचाने का फैसला लिया।

    उन्होंने कहा कि यह राहत सामग्री उन सभी लोगों के सहयोग से जुटाई गई है, जो इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े हैं। सोसायटी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ, पीने का पानी, कपड़े, कंबल और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।

    इन सामग्रियों को विशेष रूप से उन जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा, जिन्होंने बाढ़ में अपना सब कुछ खो दिया है। इस अवसर पर संजय फौजी, संजय, अजीत, बिट्टू, मुकेश, सन्नी, गोविंद, ओमबीर सहित अन्य लोग शामिल रहे।