Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी नगर परिषद में हाथापाई, कार्यकारी अधिकारी और एक्सईएन भिड़े; कर्मचारियों ने किया बीच-बचाव

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 12:50 PM (IST)

    भिवानी नगर परिषद में कार्यकारी अधिकारी और एक्सईएन के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई हो गई। अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। एक्सईएन को आंख के पास चोट आई जिनका इलाज कराया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने आपसी समझौते की कोशिश की और पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

    Hero Image
    नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और एक्सईएन में हाथापाई

    जागरण संवाददाता, भिवानी। नगर परिषद कार्यालय में कहासुनी के बाद नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और एक्सईएन में हाथापाई और गाली-गलौज हुई। वहां मौजूद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों को छुड़वाया। झगड़े में एक्सईएन की आंख के पास चोट लग गई, जिसका इलाज करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झगड़े के बाद दोनों आपसी तौर पर समझौते के प्रयास हुए। किसी ने भी कोई शिकायत पुलिस या अपने उच्च अधिकारियों को नहीं दी है। नगर परिषद की चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि कार्य करते समय मामूली बहस हुई थी, कोई झगड़ा नहीं हुआ।

    मामला शुक्रवार दोपहर करीब साढे़ 12 बजे का है। एक्सईएन जसवंत सिंह के कमरे में कार्यकारी अधिकारी राजाराम, एमई सुरेंद्र सांगवान व अन्य कर्मचारी बैठे कार्य कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर कार्यकारी अधिकारी राजाराम और एक्सईएन जसवंत सिंह में बहस हो गई।

    बहस इतनी बढ़ी कि बात गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। हंगामा हुआ तो वहां मौजूद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों को अलग किया।

    इस दौरान बाहर जाते समय एक्सईएन जसवंत की आंख के पास अचानक चोट लग गई। कुछ बता रहे हैं कि पेन लगा तो कुछ दरवाजा लगने की बात कह रहे हैं। इसके बाद वे चिड़ियाघर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी आंख के पास दो टांके आए हैं।