Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhiwani Manisha Case: हिरासत में 12 से ज्यादा लोग, पत्रकारों पर भी एक्शन की तैयारी, मनीषा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

    भिवानी में मनीषा मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 34 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट साझा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। कुछ डिजिटल मीडिया के पत्रकार भी पुलिस की जांच के दायरे में हैं।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    Bhiwani Manisha Case: मनीषा मामले में बड़ा अपडेट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भिवानी। मनीषा मामले में बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने 34 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर किया।

    पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। कई डिजिटल मीडिया के पत्रकार भी रडार पर हैं।

    बता दें कि मनीषा मामले की जांच हरियाणा सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। मनीषा के शव का तीसरी बार दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

    इस मामले की गूंज विधानसभा तक पहुंची। विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। सीएम नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए विपक्ष राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि मनीषा मेरी बेटी जैसी थी। मामले की जांच चल रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा की मौत और अंतिम संस्कार के बाद घर और गांव ढाणी लक्ष्मण में गमगीन माहौल बना है। वहीं इस मामले में अब सबकी नजर एम्स दिल्ली में हुए तीसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और सीबीआई जांच पर टिकी है। दिल्ली एम्स में लिए गए सैंपल को सेंटर फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। सीबीआई जांच के बाद ही मामले में पूरी तरह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

    वहीं, शुक्रवार को मनीषा की अस्थियों को विसर्जन के लिए ले जाया गया। गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा 11 अगस्त को स्कूल की छुट्टी के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी। 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में उसका शव मिला।