Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी कोर्ट परिसर में पेशी पर आए युवकों पर फायरिंग, एक घायल; सब इंस्पेक्टर को भी लगे छर्रे

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:36 AM (IST)

    भिवानी कोर्ट परिसर में पेशी पर आए दिनोद गांव के दो युवकों पर हमलावरों ने फायरिंग की जिसमें उनके दोस्त लवजीत को गोली लग गई और वह घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल लवजीत को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घटना में एक महिला सब इंस्पेक्टर रेणु को भी छर्रे लगे।

    Hero Image
    भिवानी कोर्ट परिसर में दो युवकों पर फायरिंग

    जागरण संवाददाता, भिवानी। भिवानी कोर्ट परिसर में वीरवार को पेशी पर आए दिनोद गांव के दो युवकों को निशाना बनाकर दो हमलावरों ने फायरिंग कर दी। मगर गोली उनके साथ आए एक दोस्त मोखरा निवासी लवजीत को लग गई जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावर दोनों युवक मौके से हवा में फायर करते हुए भाग गए। घायल लवजीत को तुरंत ऑटो से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना में दादरी से कोर्ट एविडेंस पर आई महिला सब इंस्पेक्टर (एसआइ) रेणु को भी छर्रे लगे।

    पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम एक्सपर्ट ने भी मौके से सबूत जुटाए। जानकारी अनुसार, दिनोद निवासी नरेंद्र और बिजेंद्र 2021 में हत्या प्रयास के एक मामले में कोर्ट में पेशी पर आए थे। जब वे दोपहर करीब सवा एक बजे अधिवक्ताओं के चैंबर के पास चाय पी रहे थे। तभी वहां दो युवक पिस्तौल लेकर आए और उन पर फायरिंग कर दी। उन्होंने ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाईं।

    हमलावरों का निशाना दिनोद निवासी नरेंद्र और बिजेंद्र थे मगर एक गोली उनके साथ आए लवजीत को लग गई। कोर्ट परिसर में गोलियां चलने से अधिवक्ताओं में भी दहशत का माहौल है।

    वारदात के बाद पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर और अधिवक्ताओं के चैंबर के आसपास सर्च अभियान चलाया। अस्पताल पहुंचे मोखरा गांव के सरपंच सतेंद्र मलिक ने बताया कि लवजीत गांव में ही खेतीबाड़ी करता है और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है, वह तो दोस्तों के साथ कोर्ट आया था।

    comedy show banner
    comedy show banner