Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhiwani Accident: बोलेरो ने बाइक व ई-रिक्शा में मारी टक्कर; पिता-पुत्र सहित तीन की दर्दनाक मौत

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:24 AM (IST)

    भिवानी के लोहारू रोड पर हालुवास मोड़ के पास एक महिंद्रा बोलेरो ने मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र और ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    Bhiwani Accident: हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, भिवानी। लोहारू रोड स्थित हालुवास मोड़ पर महिंद्र बोलेरो ने मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा में टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गई। जबकि एक मृतक ई-रिक्शा में सवार था।

    हादसे में मारे गए तीनों लोग गांव देवसर के है और रात को अपने गांव लौट रहे थे। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    मृतकों की पहचान गांव देवसर निवासी करीब 13 वर्षीय लवप्रीत, उसके पिता करीब 40 वर्षीय विनोद तथा गांव देवसर निवासी रमेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गांव देवसर निवासी विनोद अपने बेटे लवप्रीत के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भिवानी से अपने गांव देवसर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गांव देवसर निवासी रमेश, राकेश व कृष्ण ई-रिक्शा में बैठकर भिवानी की तरफ से जा रहे थे। जब वे लोहारू रोड स्थित हालुवास मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो, मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई।

    मोटरसाइकिल सवार विनोद, लवप्रीत, ई-रिक्शा सवार रमेश, राकेश व कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया।

    ई-रिक्शा सवार तीनों रमेश, राकेश व कृष्ण में से उपचार के दौरान रमेश ने भी दम तोड़ दिया। जुई कलां पुलिस थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि रात को एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    गांव के तीन लोगों की मौत, 2 घायल

    गांव देवसर के सरपंच संजय ने बताया कि गांव के ही पांच लोगों का रात को एक्सीडेंट हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है।